खबर मध्य प्रदेश से है जहां अशोकनगर जिले के करीला धाम में लगने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लिया

अशोकनगर मध्य प्रदेश

 

बहादुरपुर तहसील से योगेश शर्मा की रिपोर्ट

 

खबर मध्य प्रदेश से है जहां अशोकनगर जिले के करीला धाम में लगने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लिया

 

 

 

 

श्रीआर.उमामहेश्वरी ने आज मां जानकी करीला धाम माता मंदिर परिसर स्थित रेस्ट हाउस में करीला मेला की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

 

कलेक्टर ने कहा कि करीला मेला में श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं कराई जा रही है। साथ ही पेयजल व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। श्रद्धालुओं को चिकित्सा व्यवस्था, अस्थाई शौचालय व्यवस्था के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। मेला परिसर में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने के लिए अस्थाई चिकित्सालय सहित सभी 06 सेक्टरों में चिकित्सा व्यवस्था, पर्याप्त स्टाफ,दवाइयां उपलब्ध रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मेला परिसर में 300 अस्थाई शौचालय का निर्माण 16 मार्च तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही पानी की व्यवस्था के लिए पाइप लाइन बिछाई जा कर टोटी लगवाई जाएं। उन्होंने करीला धाम के लिए पहुंच मार्गो की आवश्यक मरम्मत, पुल-पुलियों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अशोकनगर जिले की सीमा से लगे अन्य जिले के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य कराए जाएं। बैठक में आबकारी विभाग को अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध शराब क्रय,विक्रय करने पर आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर किए जाने के प्रस्ताव भिजवाए जाएं। मेला परिसर में लगातार साफ सफाई व्यवस्था रखे जाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुंगावली को दिए। साथ  ही स्व-सहायता समूहों के उत्पादन की ब्रांडिंग की जाए तथा दुकानों के माध्यम से विक्रय की व्यवस्था कराई जाए। बैठक में बताया गया कि मेला परिसर में पेयजल व्यवस्था हेतु 300 छोटे टेंकर एवं 10 बड़े टेंकर भी उपलब्ध रहेंगे। साथ ही महिलाओं पुरुषों के लिए अलग-अलग स्नानागार बनाए जाएंगे। राई नृत्य के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं, उन्ही स्थानों पर राई नृत्य किए जाने के निर्देश दिए ।

 

 

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदौरिया ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बताया कि मेला में तीनों दिन तक पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात रहेगा। मेला परिसर की निगरानी ड्रोन कैमरे,सीसीटीव्‍हीकैमरा से नजर रखी जाएगी। साथ ही खोया पाया केंद्र माध्यम से बिछड़ने वाले बच्चों एवं अपनों से दूर  लोगों को मिलाने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि मेला परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

बैठक में आवागमन, चिकित्सा व्यवस्था, अस्थाई शौचालय, पेयजल व्यवस्था, ड्राफ्ट गेट, पार्किंग व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, परिक्रमा मार्ग, सीसीटीव्‍ही कैमरे, दुकानों का आवंटन, अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई, मेला परिसर की लाईट की व्यवस्था, साफ-सफाई, एंबुलेंस, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की मेला परिसर में डयूटी के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

तैयारियों एवं व्‍यवस्‍थाओं का लिया जायजा

कलेक्‍टर श्रीमती आर.उमामहेश्‍वरी ने अधिकारियों के साथ मेला परिसर में अस्‍थाई चिकित्‍सालय,साफ सफाई,पुलिस चौकी,सामुदायिक भवन,परिक्रमा मार्ग,करीला माता मंदिर,लाईटिंग व्‍यवस्‍था का निरीक्षण कर जायजा लिया।

 

इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए योगेश शर्मा की रिपोर्ट 9926664294

 

Leave a Comment