
*रतलाम जावरा में अतिक्रमण हटाने संपत्ति ध्वस्त करने की कार्रवाई का कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने किया निरीक्षण*
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार रतलाम जिले में भी गुंडों माफियाओं अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। जिले के जावरा में भी प्रशासन द्वारा सोमवार को आरोपी व्यक्तियों की अवैध संपत्ति ध्वस्त की गई उनके अतिक्रमण हटाए गए।
अपराधिक तत्वों की संपत्ति ध्वस्त अतिक्रमण हटाए गए
जिले में माफियाओं गुंडा तत्वों अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई सतत जारी है।
इस कड़ी में विगत संध्या जिले के जावरा में प्रशासन द्वारा अपराधिक व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर लगभग 2 करोड रुपए मूल्य की संपत्ति ध्वस्त की गई अतिक्रमण हटाया गया। पुलिस प्रशासन के संयुक्त अमले द्वारा जहीरूद्दीन भूरू खा अनवर इत्यादि के द्वारा किए गए अतिक्रमण तोड़े गए।
कार्रवाई का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम मंगलवार को जावरा पहुंचे। कलेक्टर ने शहर के ऊंटखाना खिड़की दरवाजा बहादुरपुर रोड क्षेत्रों में पहुंचकर पुलिस नगर पालिका तथा राजस्व विभागों द्वारा की गई कार्रवाई का निरीक्षण किया। स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार एसडीएम जावरा श्री हिमांशु प्रजापति तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
मनोहर राजपूत इंडियन टीवी न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ