
*डिंडौरी में अपहरण के मामले का खुलासा:दो वर्ष पहले गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, ऑपरेशन मुस्कान के तहत गाड़ासरई पुलिस ने की कार्रवाई*
गाड़ासरई पुलिस ने दो साल पहले किडनैप हुई नाबालिग को आरोपी के चंगुल से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। इसके लिए महा निरीक्षक बालाघाट ने बीस हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। थाना प्रभारी स्वाति शर्मा ने जानकारी में बताया कि किडनैप हुई नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया।
पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत काफी मेहनत करने बाद जानकारी मिली कि नाबालिग देवरा गांव में है। नाबालिग को बरामद कर उसे परिजनों के हवाले किया जा रहा है। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर स्वाति शर्मा, एएसआई मनमोहन सिंह, आरक्षक सत्येंद्र उइके, महिला आरक्षक रंजीता उइके की भूमिका रही है।
टीम के सभी सदस्यों को उप पुलिस महा निरीक्षक बालाघाट द्वारा बीस हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।
इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर ज़िला डिंडोरी मध्य प्रदेश