: मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिला में तहसील बेल्थरा रोड के
भीमपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर टिटिहा गांव है आपको बता दूं कि सिंहासन चौहान ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय नई दिल्ली

महोदय निवेदन है की हम पाथीगण निवासी शाहपुर टिटिहा गांव के तहसील बेल्थरा रोड जनपद बलिया उपरोक्त लिखित बिषय पर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं सरकार का सड़ा हुआ सिस्टम जनता के लिए मुसिबत बना हुआ है हमारे गांव के चक बंदी पकिया मुख्य रूप से आम जनता की सुविधा के लिए है

मगर बेल्थरा रोड चकबंदी विभाग ने मन माने ढंग से चक काट कर किसी का चक एक से उठकर दुसरी असुविधा वालीं जगह पर डाल दिया गया है जिससे अधिकतर आदमी इनकी कायपाणी से सरषत है अभी गांव में आकार पत 23भाग 1उधरण बांटा जा जा चुका है जिससे बहुत लोगों को अभी तक आकार पत 23भाग1 उधरण नहीं मिला है जिसमें से अभी तक 200सौ से ज्यादा माननीय चकबंदी न्यायालय में बेल्थरा रोड में आपत्ति मुकदमा दर्ज करा चुके हैं

महोदय 200सौ ज्यादा लोगों के चक्र में गलती इन्होंने जान बूझ कर किया है जान बूझ कर जनता को परेशान करने के लिए किया गया है और लोग माननीय न्यायालय चकबंदी विभाग बेल्थरा रोड के चक्कर काटने को मजबूर हैं शिकायत करने के बाद सरकार का सड़ा हुआ सिस्टम क कई शिकायत करने के बाद जी आंखें बंद करके सोया हुआ है आपका महोदय बेल्थरा रोड चकबंदी विभाग को काम करना नहीं आता जिसकी वजह से 200सौ ज्यादा न्यायलय में केस दाखिल करने के लिए आदमी का खर्च कम से कम 1500सौ रुपए वकील इत्यादि का खर्च 200 से ज्यादा आदमियों का चकबंदी विभाग ने रूप से दोषी श्रीमान सहायक चकबंदी अधिकारी राजस्व निरीक्षक श्री ज्ञानेश श्रीवास्तव लेखपाल श्री मनोज यादव वह वर्तमान चकबंदी टीम पूर्ण रूप से दोषी है वर्तमान है सरकार इन्हें तनख्वाह जनता के काम करने के लिए देती है

मगर इन्होंने जानबूझकर पैसे कमाने के लिए आम जनता के गलत चक काटे हैं किसी की रोड के साथ की जमीन उठाकर दूसरी जगह फेंक दी है किसी का मूल चक्र उठाकर दूसरी जगह फेंक दिया है इनको शिकायत करने पर यह लोगों को चकबंदी ऑफिस बिल्थरा रोड बुलाते हैं और नाजायज पैसे और सुनते हैं अतः महोदय से निवेदन है कि कृपया प्रार्थना पत्र को संज्ञान मिलेगा आकार पत्र तेज भाग एक उदाहरण को निरस्त करने नए सिरे से सब आदमी काश्तकार की सहमति के आधार पर चेक काटे जाएं वसीम में हुआ गैर जिम्मेदार अधिकारियों सहायक चकबंदी अधिकारी
श्री महेंद्र राम राजस्व निरीक्षक श्री गणेश श्रीवास्तव नेपाल श्री मनोज यादव वाह वर्तमान पूरी चकबंदी टीम को बर्खास्त करने लोगों का पैसा व समय बर्बाद करने की वजह से इनके ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाए तो इनकी जगह नए व ईमानदार लेखपाल अधिकारी भर्ती की जाए
इंडियन टीवी न्यूज़ सुधीर कुमार ठाकुर बलिया