@ जिला सिवनी दीघोरी में गुरु रत्नेश्वर धाम मंदिर जहां विराजे विश्व के सबसे बड़े स्फटिक शिवलिंग

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ जिला सिवनी दीघोरी में गुरु रत्नेश्वर धाम मंदिर जहां विराजे विश्व के सबसे बड़े स्फटिक शिवलिंग

 

 

इस स्थान के बारे में कहा जाता है कि यहां पर श्री शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज का जन्म स्थान है। गुरु रत्नेश्वर धाम सिवनी जिले में स्थित एक धार्मिक स्थल है।

 

इस मंदिर में स्फटिक शिवलिंग रखा गया है। स्फटिक एक प्रकार का पत्थर होता है, जो पारदर्शी होता है, जिसके आर पार देखा जा सकता है।

 

मंदिर के बाहर बगीचा भी है और यह मंदिर साउथ इंडियन स्टाइल में बना हुआ है और बहुत खूबसूरत है!

Leave a Comment