
*डिंडोरी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता व सहायिकाओं का धरना-प्रर्दशन जारी:सीएम भैया काहे मुह छिपाए जात हैं महगाई डायन खाये जात है*
कलेक्ट्रेट तिराहे में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा के सामने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता व सहायिकाओं का अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 12वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है।
आज कार्यकर्त्ताओं ने मुख्यमंत्री से अपनी मांग को मनवाने के लिये गाना गा रही है भैया काहे मुह छिपात है महगाई डायन खाये जात है।
पिछले 11 दिनों से लगातार धरने में बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने नारा भी लगाया बीस हजार से कम नही दस हजार में दम नही।
धरना प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि जब तक हमारी मांगे सरकार मांग नही लेती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
*होली के पहले जिला प्रशासन ने दी थी चेतावनी*
महिलाओं ने बताया कि होली त्यौहार के पहले एसडीएम बलवीर रमन ने कुछ कार्यकर्त्ताओं को ऑफिस में बुलाकर चेतावनी भी दी थी कि आप लोग धरना प्रदर्शन खत्म करें। त्यौहार के बाद इजाजत लेकर करना उस समय महिला बाल विकास अधिकारी मंजूलता सिंह भी मौजूद थी, लेकिन हम फिर आये और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
जब तक मांगें पूरी नही होती तब तक करेंगे। धरना प्रदर्शन कर रही दयावती पटेल ने जानकारी में बताया कि जिले से जिला अध्यक्ष विमला गोयल ,दुर्गा सोनवानी, सिया बांधव, सुमन पटेल बातचीत के लिये भोपाल बुलाया गया है।
इनके वापस लौटने के बाद ही आंगे की रुपरेखा तय की जाएगी। धरना प्रद्रर्शन में आरती परस्ते, अनुराधा गवले, गायत्री पराशर, राम बाई अहिरवार, किरण तिवारी, इंद्रवती मानिकपुरी सहित सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिकाएं धरना प्रदर्शन में शामिल रही।
इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर ज़िला डिंडोरी मध्य प्रदेश