
*प्रेस नोट*
*आज दिनांक 14.04.2022 को पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा “अग्निशमन सेवा सप्ताह” का शुभारंभ कर अग्नि दुर्घटनाओं पर कार्य करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निशमन अधिकारियों / कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एंव अग्निशमन वाहनों को अग्नि सुरक्षा प्रचार-प्रसार हेतु हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना*-
आज दिनांक 14.04.2022 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनपद मुख्यालय अग्निशमन केन्द्र से राष्ट्रव्यापी “अग्निशमन सेवा सप्ताह” के अवसर पर अग्निशमन वाहनों को अग्निसुरक्षा प्रचार-प्रसार हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।
इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री अरविंद कुमार , क्षेत्राधिकारी नगर श्री मनोज कुमार शर्मा एवं अन्य अग्निशमन अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर अग्नि दुर्घटनाओं पर कार्य करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निशमन अधिकारियों / कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । वर्ष 1944 में आज ही के दिन मुम्बई बन्दरगाह पर शिप यार्ड में हुए भीषण अग्नि दुर्घटना के समय पूरे मुम्बई शहर को तबाह होने से बचाने में 66 फायर सर्विस कर्मचारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी
, जिनके याद में प्रतिवर्ष यह दिन अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है । अग्मिशमन सेवा सप्ताह दिनांक 14.04.2022 से दिनांक 20.04.2022 तक मनाया जायेगा । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अग्निशमन वाहनो को अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रो/ग्रामो/कस्बो में जाकर लोगो को अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरुक करेगे ।
साथ ही “अग्निशमन सेवा सप्ताह” के दौरान अग्निशमन विभाग/पुलिस द्वारा द्वारा विभिन्न स्कूलो/कॉलेजो/संस्थाओं मे कार्यशाला/ वर्कशॉप का आयोजन कर स्कूल/कॉलेज के छात्र/छात्राओं को आग से बचने एवं अग्निशमन उपकरणों के सम्बन्ध मे जानकारी दी जाएगी एवं जागरुक किया जाएगा ।
विभिन्न संस्थानों मे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा एवं व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से आमजन को अग्नि सुऱक्षा के सम्बन्ध मे जागरुक किया जाएगा ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि आज के वैज्ञानिक युग में प्रत्येक व्यक्ति की रूप रेखा में किसी न किसी प्रकार से अग्नि का योगदान अवश्य सम्मिलित है, परन्तु जरा सी लापरवाही से यही आग हमारी शत्रु बन जाती है
तथा तमाम सम्पत्ति एंव जीवन को जलाकर राख कर देती है । इस समस्या का समाधान तभी सम्भव है जब प्रत्येक नागरिक जागरूकता के साथ आग सावधान रहे एंव अग्नि निरोधक उपायों का पालन करे, इस अवसर पर जनता, उद्धमियों, दुकानदारों से अपील है
कि अपने दुकानों, मकानों, मीलों एंव फैक्ट्रियों में ज्वलनशील पदार्थों के भण्डारण स्थल पर आग से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था रखें । अग्निशमन विभाग अपने कार्यों एंव दायित्वों को निभाने में तन-मन से जनता की सेवा में प्रयत्नशील है।
इसी क्रम मे मुख्य अग्निशमन अधिकारी हाथरस द्वारा बताया गया कि आग से होने वाली घटनाऐ 01 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2022 तक जनपद हाथरस मे कुल 255 सूचनाएँ प्राप्त हुई है जिसमे कोई भी जन हानि नही हुई है तथा 04 अग्निशमन टीमों द्वारा विभिन्न घटनाओं में 04 मनुष्य एवं पशुओं को बचा कर सराहनीय कार्य किया गया है ।
“Learn fire Safety Increase Productivity ” “अग्नि सुरक्षा सीखें, उत्पादकता बढाऐं”
*PRO CELL HATHRAS*