Mahendera Gautam:
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ संपूर्णभारतवर्ष में बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल डीजल खाद्य तेल के बढ़ते रेट को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा आज बंद का आह्वान जिले में किया गया
सतना कांग्रेसी एवं विपक्षी पार्टी द्वारा व्यापारियों से अपील की थी की बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल खाद्य तेल को देखते हुए हमें आपका समर्थन चाहिए आज वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा शहर में सुबह आह्वान करते हुए कि आज सतना बंद रहेगा का पैदल मार्च निकाला जिसमें व्यापारियों ने भी सहभागिता निभाई अपनी दुकान बंद करके इस आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे जगह-जगह पुलिस बल तैनात था जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटे कुल मिलाकर सतना जिले में बंद के आह्वान का मिलाजुला असर देखने को मिला। जगह-जगह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुट बनाकर आज सतना बंद रहेगा का आह्वान करते हुए पैदल मार्च निकाला। सतना में कांग्रेसियों द्वारा क्रिकेट खेल का बंद का आह्वान किया गया
सतना बंद के दौरान
सतना युवा कांग्रेस क्रिकेट खेल महंगाई का शतक बनाकर कियाअनोखा विरोध प्रदर्शन किया
Byite अजय गौतम प्रवक्ता युवा कांग्रेसी सतना
सतना से महेंद्र गौतम की रिपोर्ट
