
आरटीओ की चालानी कार्यवाही
दमोह/बटियागढ़-आरटीओ के द्वारा बटियागढ़ मे ओवरलोड बस और ट्रक पर चालानी कार्यवाही, बडे- बडे वाहनो के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसके कारण से शासन-प्रशासन ने तय किया है।
कि ओवरलोड वाहनो पर चालानी कार्यवाई की जाएं। बटियागढ़ मुख्यालय और अंतगर्त आने वाले मगरोन क्षेत्र मे आरटीओ के व्दारा बडे वाहनो पर चालानी कार्य वाई की गई.. जानकारी के अनुसार बसों मै 60 सीटे है तो सवारी उसमे 100 होती है इस तरह की लापरवाही मे बस के मालको और चालक परिचालक व्दारा की जा रही हैं तो वह 40 टन माल लोड करके चलाते हैं. इस तरह की लापरवाही को रोकने के लिए शासन और प्रशासन व्दारा अभियान चलाया जा रहा है उसी अभियान के तहत आरटीओ के व्दारा रविवार को बटियागढ़ मे चालानी कार्रवाई की गई। और उन्होंने कहा कि कल ऑटो टैक्सी वालों पर भी कार्रवाई की जाएंगी।
ब्यूरो चीफ -लखन ठाकुर जिला दमोह मध्यप्रदेश