रविवार को सुबह कलेक्टर विकास मिश्रा नगर परिषद के अध्यक्ष पार्षदों और पुलिस विभाग के 40 नव आरक्षकों के साथ नर्मदा नदी में सफाई करने जुट गए। कलेक्टर ने इस अभियान को नाम दिया है ‘मैया’। नर्मदा सफाई अभियान में जुटी नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस और उपाध्यक्ष सारिका नायक ने बताया कि अब से हर रविवार को नर्मदा के घाटों में सफाई का अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान में अधिकारी कर्मचारी, सफाई कर्मियों को अलावा जनमानस भी शामिल हो सकता है। क्योंकि नर्मदा मैया हम सबकी है और सब को मिलकर नर्मदा मैया को साफ सुथरा रखना है। नर्मदा के घाट में स्नान करने वाले और कपड़ा साफ करने वालों से भी निवेदन किया जा रहा है कि साबुन का उपयोग न करें। आने वाले समय में नगर में जाकर स्थानीय लोगों घर-घर जाकर अपील करेंगे कि घर का कचरा कचरा वाहन में फेंके, नालियों में कचरा न फेंके क्योंकि नालियों ने ही कचरा नर्मदा में आकर मिलता है।
इस सफाई अभियान में कलेक्टर विकास मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस, उपाध्यक्ष सारिका नायक, पार्षद रजनीश राय, रितेश जैन, रुपाली जैन, स्मिता बर्मन, सीएमओ सतेंद्र सिंह, इंजीनियर अशोक दीक्षित, समाजसेवी सुधीर तिवारी, संदीप तिवारी, राजेश बर्मन, रक्षित केंद्र प्रभारी कुंवर सिंह, 40 नव आरक्षक और नगर परिषद के सफाईकर्मी मौजूद रहे।
इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर ज़िला डिंडोरी मध्य प्रदेश