सूने घर में चोर ने बनाया था निशाना, आरोपी गिरफ्तार और मशरुका बरामद
दमोह. जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बांदकपुर चौकी हरदुआ चुंगल गांव के एकांत एरिया (सूने) घर में चोर ने निशाना बनाकर कीमती सामान चुरा कर फरार हो गया था, चोर जैसे ही सामान ले जा रहा था तो गांव के जागरूक लोगों ने पुलिस एवं सूना घर छोडकर दिल्ली में मजदूरी करने गई महिला को सूचना दी कि संजू नाम का व्यक्ति तुम्हारे घर से सामान चुराकर ले जा रहा है, महिला दिल्ली से हरदुआ चुगल गांव वापस पहुंची. जहां उसने पुलिस थाने पहुंचकर दिनांक 17 जनवरी 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरे घर से एलसीडी, विस्तर, भारत कंपनी का गैस सिलेंडर,स्टील के बर्तन,पीतल की गुंडे एवं बर्तन एक पल्ली, दो कंबल और भी कीमती सामान घर में ना होने की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने आरोपी संजय उर्फ संजू पिता दशरथ अठया पर 19 वर्ष निवासी हरदुआ चुंगल की तलाश शुरू कर दी थी. तलाश करते समय हरदुआ चुंगल में आरोपी को दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के निर्देशन में एवं एसडीओपी पथरिया भावना दांगी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिंडोरिया संधीर चौधरी के नेतृत्व में बांदकपुर चौकी प्रभारी आरके गोस्वामी, प्रधान आरक्षक रवि शंकर डिम्हा, वरिष्ठ आरक्षक बीडी दहिया, आरक्षक कपिल तिवारी, आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक संतोष भूरिया, आरक्षक मुकेश शर्मा और समस्त स्टाफ के सहयोग से आरोपी को हरदुआ चुंगल गांव से ही गिरफ्तार कर पूछताछ की,उसने चोरी को कबूल और मशरुका पुलिस ने बरामद किया.
ब्यूरो चीफ -लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
