जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने की जिले की पेयजलापूर्ति तथा निकायवार संचालित स्वरोजगार एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित किये जायें निकायवार शिविर- प्रभारी मंत्री सखलेचा
स्वच्छता अभियान में आमजनों की सहभागिता करने के लिए वार्डवार प्रतियोगता आयोजित करने के दिए गए निर्देश प्रशासन के सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौधोगिकी विभाग मंत्री तथा जिलें के प्रभारी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मंगलवार 17 मई को जिलें की पेय जल व्यवस्था, निकायवार स्वरोजगार योजना की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उक्त बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती मीना बिसेन, विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, विधायक केवलारी श्री राकेश पाल सहित कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्याम मरावी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए. के.सिंह सहित सभी सीएमओ, सीईओ जनपद एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जलनिगम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने विकासखण्ड एवं निकायवार पेयजल आपूर्ति के लिए उपलब्ध हैण्डपम्प, नलजल योजना की जानकारी लेते हुए उनकी बंद और चालू की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को मैदानी अमले से 3 दिवस के भीतर ग्रामवार सर्वे करवाकर हैंडपम्प एवं नलजल योजनाओं के बंद एवं चालू होने की स्थिति का वास्तविक आंकड़े प्रस्तुत करते हुए मरम्मत योग्य स्त्रोतों के त्वरित सुधार कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल निगम अंतर्गत क्रियाशील एवं प्रगतिरत समूह जल प्रदाय योजनाओं की जानकारी लेकर क्रियाशील झुरकी ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना से लाभांवित ग्रामों एवं हितग्राहियों के साथ ही प्रदाय जल की गुणवत्ता की लैब टेस्टिंग को लेकर भी चर्चा की।
उन्होंने निर्माणाधीन योजनाओं में भी कार्य पूर्णता की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने पेयजल व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से कहा कि केंद्र एवं प्रदेश शासन की मंशानुसार वर्ष- 2023 तक जिलें के प्रत्येक घर मे नल से जल अनिवार्य रूप से पहुँचे, सभी सर्वप्राथमिकता से इस कार्य मे लगें। उन्होंने पीएचई और जल निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि दोनों विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिलें का कोई भी ग्राम नल कनेक्शन से अछूता न रहें, किसी न किसी विभागीय योजना से ग्राम को लाभांवित कर पेय जल आपूर्ति अनिवार्य रूप से कराई जाए।
प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा ने सिवनी नगरीय क्षेत्र की पेयजलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए नगरीय क्षेत्र में निवासरत परिवारों, नल कनेक्शन की समीक्षा की गई। उन्होंने नागरिकों की सुविधा के लिए कनेक्शनकर्ता से पाइप और अन्य सामग्री प्राप्त कर 500 रुपये के शुल्क पर नवीन नल कनेक्शन देने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी को पेयजल सम्बंधी सभी शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निराकृत करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री श्री सखलेचा द्वारा निकाय अंतर्गत संचालित स्वरोजगार योजनाओं एवं पंजीकृत महिला स्वसहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर योजना से लाभांवित किये गए हितग्राहियों की जानकारी लेकर अधिकारियों से ऋण भुगतान की स्थिति तथा भुगतान उपरांत पुनः ऋण आवंटन की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से योजना का प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने सभी मुख्यनगरपालिका अधिकारियों को स्वच्छता अभियान में आम जनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डवार स्वच्छता प्रतियोगिता, स्कूल कॉलेजों में पेंटिंग, स्लोगन लेखन जैसी गतिविधि आयोजित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रचार-प्रसार एवं पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निकायवार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये।