लखनऊ ।।जेल से बाहर आते ही छलका आजम खां का दर्द, बोले मेरी वफादारी और ईमानदारी में कहां चुक हो गई।।

लखनऊ ।।जेल से बाहर आते ही छलका आजम खां का दर्द, बोले मेरी वफादारी और ईमानदारी में कहां चुक हो गई।।

 

 

 

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ लगभग ढाई साल से सीतापुर जेल में बंद आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीतापुर जेल से छूटते ही सपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान का दर्द आंखों से छलक आया, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना आजम खान ने कहा कि मैं लंबे समय से जेल में था पता नहीं राजनीतिक रूप से प्रदेश में क्या-क्या हुआ,

 

 

 

 

 

कुछ मजबूरियां होगी, मुझे कोई शिकायत नहीं पर मुझे अफसोस है कि कोई बदलाव नहीं आया सोचूंगा कि मुझसे अपनी वफादारी , कड़ी मेहनत और इमानदारी में कहां चुक हो गई जो नफरत का ऐसा पात्र बन गया, आजम खान ने सीतापुर जेल से निकलने के बाद कहा था कि तबाहीयो में मेरे अपनों का ही हाथ है इस बयान पर कई कयास लगाए जा रहे हैं।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ

Leave a Comment