
*संभावित अतिवृष्टि/ बाढ़ के दृष्टिगत बचाव राहत कार्य प्रबंधन की बैठक संपन्न*
संभावित बाढ़/ अतिवृष्टि से निपटने हेतु तैयारियों पर हुई चर्चा
हमीरपुर 25 मई 2022
संभावित बाढ़ / अतिवृष्टि से निपटने हेतु उसकी तैयारियों के संबंध में बचाव राहत कार्य प्रबंधन की बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ की तैयारियों के दृष्टिगत सभी संबंधित विभागों द्वारा उससे निपटने की अभी से तैयारियां कर ली जाए तथा बाढ़ से निपटने हेतु सभी विभागों द्वारा आपदा पूर्व , आपदा के समय एवं आपदा के पश्चात किये जाने वाले कार्य के संबंध में एक कार्ययोजना बना ली जाए ।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय में राहत कैंपों के लिए ऊंचाई वाले स्थानों का स्थल चयन किया जाए। राहत कैंप हेतु चयनित स्थल के लिए जरूरी मरम्मतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए । कहा कि बाढ़ के समय में उपलब्ध कराई जाने वाली राहत सामग्री हेतु टेंडर प्रक्रिया का कार्य पूर्ण करा लिया जाए । बाढ़ राहत कैंप में महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत महिला होमगार्ड / पुलिस आदि की ड्यूटी लगाने का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाए । उन्होंने कहा कि राहत कैंपों में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए दो अलग-अलग व्यवस्थायें की जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए नावों का चिन्हांकन कर पर्याप्त व्यवस्था कर लिया जाए तथा नाव की भलीभांति जांच कर यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोई भी नाव छतिग्रस्त नहीं है तथा उसमें कोई भी खराबी नहीं है जो खराबी हो उसको ठीक करा दिया जाए। इसके अलावा नाविकों का तथा ग्राम प्रधानों के मोबाइल नंबर रखे जाएं । बाढ़ के समय में राशन / भोजन की व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पर्याप्त मात्रा में राशन, डीजल पेट्रोल , गैस आदि की व्यवस्था कर लिया जाए। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण , चारे की व्यवस्था कर लिया जाय, भूसे की व्यवस्था हेतु टेंडर आदि कर लिया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी दवाइयां की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। विद्युत विभाग द्वारा जहां जलभराव होता है वहां के लिए जरूरी प्रबंध कर लिया जाए ।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने कंट्रोल रूम स्थापित कर उसके फोन नंबर का समय से प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि रेड जोन में आने वाले क्षेत्रों पर बाढ़ से निपटने के लिए विशेष तौर पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय राहत सामग्री वितरण कराए जाने हेतु जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। ऊँचे स्थानों का चिन्हांकन कर लिया जाए तथा चेतावनी तंत्र को विकसित कर लिया जाए । उन्होंने कहा कि बाढ़ चौकी की स्थापना कर वहाँ की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं। गोताखोरों का भी चिन्हांकन कर लिया जाए।
इस दौरान सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, पीडी साधना दीक्षित, जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा, उपनिदेशक कृषि हरिशंकर भार्गव, एसडीएम मौदहा व सरीला ,सीओ सदर , डिप्टी कलेक्टर राजेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता मौदहा बांध ,अधिशासी अभियंता विद्युत सुमित व्यास, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ हमीरपुर से
कैलाश चन्द्र सोनी