
दिनांक 5/6 /2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण दौड़ का आयोजन सुबह 6:30 से किया गया जिसमें इमली चौराहा गणेश शंकर जी की प्रतिमा से दौड़ प्रारम्भ कर नगर परिषद ग्राउंड पर समापन किया गया,।
इस दौड़ का आयोजन मप्र ज़न अभियान परिषद ओर नगर परिषद मुंगावली के सहयोग से शर्मा टेक्निकल एजुकेशनल एंड सोसल वेलफेयर सोसायटी मुंगावली द्वारा किया गया जिसमें अनेकों प्रतिभागियों ने भाग लिया,कार्यक्रम के उपरांत नगर परिषद सभागार मैं अतिथि स्वागत जन अभियान की ओर से सुखवती वर्मा द्वारा किया गया,संस्था के संतोष शर्मा द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे आभार सी एम ओ विनोद उन्नीतान।
द्वारा किया गया इसके बाद सभी प्रतिभागियों को अल्पाहार ओर ठंडा पेय की व्यवस्था की।इसके बाद 11:30 बजे से वेबकास्ट के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा हेतु संकल्प एवं माननीय मुख्यमंत्री मप्र शासन के उद्बोधन का प्रसारण नगर परिषद सभागार सरकारी बगीचा मुंगावली में किया ।
जिसमें जन अभियान परिषद विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती सुखवती वर्मा,नगर परिषद उपयंत्री कुलदीप नरवरिया,संतोष शर्मा,कृष्णकांत तिवारी और सभी नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि ,स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि ,सभी मेंटर्स सभी सेक्टर प्रभारी ,बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्र प्रस्फुटन समितियो के प्रतिनिधि ,मेंटर्स ,नगर समितियां के प्रतिनिधि आदि सम्मिलित होकर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनी महती भूमिका का संकल्प लिया कार्यक्रम के अंत मे सभी लोगों द्वारा पौधारोपण कर उन्हें पोषित कर बृक्ष बनाने का संकल्प लिया।इसी तरह पिपरई तहसील मैं ज़ह अभियान ओर नगर परिषद पिपरई द्वारा दौड़ ओर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें लेखापाल रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व मैं कार्यक्रम किया गया