नगर पालिका सीएमओ के पति पर की जाए कार्रवाई, रायकवार बंधु समिति पदाधिकारियों ने प्रशासन से लगाई गुहार
इंडियन न्यूज टीवी संपादक विनय दुवे
। टीकमगढ़। अखिल भारतीय रायकवार बंधु समिति के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर गुरूवार को एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। जिसमें पदाधिकारियों ने प्रशासन से तत्काल नपा सीएमओ के पति पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। वहीं नगर पालिका में पलम्बर के पद पर नियुक्त कर्मचारी रामकिशोर रैकवार के दो माह के वेतन का भुगतान कर दोबारा उन्हें सेवा में रखने की मांग की गई है। पदाधिकारियों ने कहा कि संबंधित कर्मचारी की वेतन का भुगतान पिछले दो माह से नहीं किया गया है, वहीं 14 फरवरी को संबंधित कर्मचारी के साथ सीएमओ बंगला पर जमकर अभद्रता की गई है। जिसकी आडियो रिकार्डिंग भी बनाई गई है। इस गंभीर मामले को प्रशासन जल्द से जल्द संज्ञान में ले और कार्रवाई करे, नहीं तो रैकवार समाज धरना प्रदर्शन करने बाध्य होगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सूरज रैकवार, अरविंद रैकवार, महेश रैकवार, काली रैकवार, राकेश रैकवार, नरेंद्र रैकवार, जगदीश रैकवार, सत्यप्रकाश रैकवार, सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
