रिपोर्ट।। रोहितसोनी जिला ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज जालौन
पालिका बोर्ड की हंगामेदार बैठक में जमकर कर चलीं कुर्सियां और बोतलें
✊???? ग्यारह सभासदों का विरोध दर्ज नहीं करने को लेकर हुआ हंगामा
✊???? ग्यारह के मुकाबले तेरह सभासदों के बहुमत से हो गया बजट प्रस्ताव पारित
कोंच। पालिका बोर्ड की गुरुवार को संपन्न बजट बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा काटा। पालिका बोर्ड बैैठक के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब लोकसभा और विधानसभा की तर्ज पर यहां भी जमकर कुर्सियां और बोतलें चलीं। हंगामे के कारण बैठक में अफरातफरी मच गई। हंगामे की शुरुआत ग्यारह सभासदों द्वारा बोर्ड में रखे गए बजट प्रस्ताव के विरोध से शुरू हुई। सभासद कार्रवाई रजिस्टर में अपना विरोध दर्ज करने की बात कह रहे थेे जबकि उसमें सिर्फ दो लोगों का विरोध दर्शाया गया था। बस इसी बात को लेेकर विरोधी सभासद हत्थे सेे उखड़ गए और कुर्सियां बोतलें फिंकने लगीं। हालांकि विरोध के बाबजूद ग्यारह के मुकाबले तेरह सभासदों के बहुमत से बजट 2021-22 प्रस्ताव पारित कर दिया गया। खास बात यह रही कि पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा और प्रभारी ईओ/ एसडीएम अशोक कुमार को शायद पहले से ही हंगामे के आसार नजर आ रहे थे जिसके चलते पुलिस फोर्स बुला कर पालिका सभागार के बाहर छावनी बना दी गई थी, बाबजूद इसके हंगामा हुआ और जमकर हुआ।
पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता और प्रभारी ईओ/ एसडीएम अशोक कुमार की मौजूदगी में पालिका बोर्ड की बैठक जब शुरू हुई तो सभी सभासद मौजूद थे लेकिन जैसे ही पटल पर बजट प्रस्ताव रखा गया बैसेे ही ग्यारह सभासद यह कहते हुए कि पहले पालिका की बचत में रखे दस करोड़ का उपयोग किया जाए इसके बाद अन्य प्रस्ताव लाए जाएं, सदन से निकल गए। उनके जाते ही बजट पर चर्चा शुरू हो गई और 38 करोड़ 23 लाख 6 हजार 119 की आय एवं 37 करोड़ 98 लाख 50 हजार के व्यय के साथ 24 लाख 6 हजार 119 की बचत का प्रस्ताव पारित कर दिया गया जिसमें केवल दो सभासदों का विरोध कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज किया गया था। बस यहीं से हंगामे की शुरुआत हो गई और सभी ग्यारह सभासदों ने सभी का विरोध कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज करने की मांग करनी शुरू कर दी जिसके चलते पालिकाध्यक्षा व उनके पक्ष के कुछ सभासदों के साथ विरोधी पक्ष के सभासदों की मुंहनोंची शुरू हो गई जिससे कुर्सियां और बोतलें फेंकनेे तक की स्थिति बन गई। इस दौरान जेई रामवीर सिंह, लिपिक विजय अवस्थी, जीवनलाल बाल्मीकि, आरआई सुनील यादव, सभासद अमित यादव, महावीर यादव, अनिल पटैरया, रविकांत कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सरौनिया, नंदिनी कुशवाहा, पूजा भदौरिया, प्रियंका सर्राफ, शकील मकरानी, समसुद्दीन मंसूरी, मनोज मोर, जाहिद, सुनीता वर्मा, नामित सभासद सुनील शर्मा, नरेश वर्मा, कृष्णा झा, शंभूदयाल सोनी आदि मौजूद रहे।
✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅✅
इन सभासदों नेे जताया विरोध
कोंच। गुरुवार को बैठक में रखेे गए बजट प्रस्ताव का विरोध करनेे बालेे सभासद सदन सेे उठ कर नीचे हॉल में पहुंच गए और अपनी एकता का इजहार करते हुए कहा, पालिका के पास अभी दस करोड़ रुपया रखा हैै जिससेे विकास कार्य होनेे हैं। उन्होंनेे मांग की थी कि पहले इस धन का उपयोग किया जाए तब अन्य प्रस्ताव लाए जाएं लेकिन पालिकाध्यक्षा उनकी बात सुनने को राजी नहीं हैं जिसके चलतेे उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। इन सभासदों मेें धर्मेन्द्र यादव, दंगलसिंह यादव, रुबीना, सितारा, विमलादेवी, विशाल गिरवासिया, अर्चना रजक, वंदना यादव, नसीम निहारिया, अरविंद खटिक, मुबारक कुरैशी आदि रहे।
