जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ जिला सिवनी स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में बुधवार 15 जून को जिला स्वास्थ्य समिति बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। उक्त बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए मातृ मृत्युदर तथा बाल मृत्युदर में कमी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल संवर्धन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में वृहद सर्वेक्षण अभियान चलाकर कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।
उन्होंने हाईरिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को भी चिन्हांकित करते हुए बेहतर उपचार कराने के साथ ही साथ निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अभिजीत पचौरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश श्रीवास्तव सहित सभी बीएमओ, सीडीपीओ की उपस्थिति रही।