मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किसान कल्याण योजना से रतलाम जिले के 39 हजार किसानों के खातों में किस्त की राशि जमा की गई
रतलाम 27 फरवरी 2021/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से शनिवार को प्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में 400 करोड रुपए की राशि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत अंतरित की गई। रतलाम जिले के किसान भी बड़ी संख्या में लाभान्वित हुए। जिले के 39 हजार किसानों के बैंक खातों में योजना की किस्त राशि मुख्यमंत्री द्वारा जमा की गई।
जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ। इस अवसर पर विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, श्री ईश्वरलाल पाटीदार, कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, एसडीएम श्री एम.एल.आर्य, श्री अभिषेक गहलोत, उप संचालक कृषि श्री जी.एस मोहनिया, अधीक्षक लैंड रिकॉर्ड श्री सिसोदिया, तहसीलदारगण तथा किसान बंधु उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में रतलाम जिले की पिपलोदा तहसील के 5 हजार 525 किसान लाभान्वित किए गए हैं। इसी प्रकार जावरा के 5 हजार 274, आलोट के 4 हजार 243, सैलाना के 3 हजार 178, बाजना के 1 हजार 968, रतलाम के 9 हजार 546, ताल के 6 हजार 968, रावटी के 830 तथा रतलाम नगर के 2 हजार 182 किसान लाभान्वित किए गए। जिला मुख्यालय के अलावा विकासखंड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए जहां मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा सुना गया।
जिला उपार्जन समिति की बैठक 1 मार्च को
रतलाम 27 फरवरी 2021/ जिला उपार्जन समिति की बैठक कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में आगामी 1 मार्च को आयोजित की जाएगी। बैठक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक के पश्चात आयोजित होगी। जिसमें आगामी समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
क्रमांक-236/420/2021
