आज जिला विकास छात्र संगठन के तीन वर्ष पूर्ण होने पर संगठन द्वारा मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था एवं शहर की कई अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा का कार्यक्रम रखा गया
कार्यक्रम के मुख्य अथिति
सी.एस.पी श्री शशिकांत शुक्ला और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कटनी जिले के पूर्व विधायक माननीय सुनील मिश्रा एवं महिला कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी की महिला विंग की अध्यक्ष श्रेया रौनक खंडेलवाल मौजूद रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर माननीय शशिकांत शुक्ला ने जिले की यातायात व्यवस्था को सुधारने का और युवाओ को नशा मुक्त करने के लिया सभी को प्रेरीत किया
साथ ही पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने कटनी की कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था न होने से जो परेशानिया जनता को हो रही है उसका सही सुझाव देते हुए कटनी की कई अन्य व्यवस्थाओं से भी रूबरू कराया।
श्रेहा रौनक खण्डेलवाल जी ने नगर निगम की लापरवाही से संबंधित अनेक मुद्दों पर अपनी बात रखी।
संगठन के अध्य्क्ष शुभ प्रकाश मिश्रा ने संघ के सफलतम 3 वर्षों की उपलब्धियां बताई तथा भविष्य में जो कार्य संगठन द्वारा किया जाएगा उसके विज़न की जानकारी सभी को दी।
मंच संचालन उपाद्यक्ष कुशल प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया तथा आभार प्रकट संगठन के संरक्षक रौनक खण्डेलवाल द्वारा किया गया।
संगठन के सफल तीन वर्ष पूर्ण होने पर कई सामाजिक संस्थाओ को सम्मानित किया गया जिसमे
श्रम जीवी पत्रकार संघ, गौ माता उपचार केंद्र, कटनी ब्लड डोनेर ग्रुप,मिलन ब्लड डोनर सोसाइटी, बधाई उत्सव कमेटी ,श्री सुक्खन अखाड़ा कमेटी श्री महाकाल सरकार सेवा समिति एवं कई अन्य समितियां भी शामिल थी ।
आज के इस कार्यक्रम में शुभ प्रकाश मिश्र अध्यक्ष, कुशल प्रकाश मिश्र उपाध्यक्ष, रौनक खंडेलवाल जी संरक्षक , अंकित मिश्रा ,दिव्य मिश्रा , अर्शिव सेन, ऋषि गौर, वंश गौर,विनोद सेन, आयुष साहू,अंकित अग्रहरि, दिशांत कस्तोर, निखिल पटेल, गगनदीप खनूजा, विजय पटेल,वेंकटेश चौरासिया, हर्ष सोनी, सुयश खंडेलवाल, चेतन सोनी, मयूर खंडेलवाल, मनीष मिश्रा, आशीष मिश्रा, विशाल त्रिपाठी, पवन पाठक, हर्ष सोनी, अक्की चौधरी, नीलेश विश्वकर्मा, नमन रजक, भवनेश त्रिपाठी, आदित्य मिश्रा, एवं और भी लोगो की उपस्तिथि रही।
