रास्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच जबलपुर टेक्सेसन ईकाई के द्वारा व्यापारियो को आ रही GST की समस्याओं को खत्म करने हेतु GST विभाग के कमिश्नर को दिया गया ज्ञापन:-
जबलपुर रास्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के टेक्सअशन इकाई के अध्यक्ष श्री अशोक बालानी अधिवक्ता उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश रामानीअधिवक्ता के नेर्तत्व में व्यापारियों को एकाउंट में आ रही GST से सम्भन्धित दिक्कतों को खत्म करने के लिए टेक्सअशन इकाई के द्वारा GST विभाग कमिश्नर महोदय को ज्ञापन सौपा गया
ज्ञापन में मुख्य बिंदु GST इनपुट,माह अंतिम समय में ज्यादा पेनाल्टी, GST विभाग द्वारा अनावश्यक व्यापारियो को पेनाल्टी लगाना, परेसान करना, GST विभाग की सुनवाई को अनावश्यक लेट लतीफी, GST विभाग के कस्टमर केअर से सही जानकारी न मिलना का ज्ञापन सौपा गया कमिश्नर महोदय से मांग की गई है उपरोक्त मांगो का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए
व्यापारी चोर नही है जिस पर अनावश्यक कार्यवाहियां की जाती है सबसे ज्यादा राजस्व व्यापारियो से ही प्राप्त होता है
टेक्सअशन इकाई के सचिव श्री विशुद्ध जैन जी के द्वारा कमिश्नर महोदय से आग्रह किया व्यापारी भाई सरल सीधा व्यक्तित्व है
व्यापारियो के साथ उच्च आचरण का बर्ताव किया जाए
टेक्सअशन इकाई से मुख्य रूप से अशोक बालानी , ओम प्रकाश रामानी जी, विशुद्ध जैन सुशील विश्वकर्मा सभी अधिवक्ता मंच के माध्यम से टेक्सअशन इकाई का सहयोग रास्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के जिला अध्यक्ष मनोज सनपाल अधिवक्ता एवम संदीपदुबेअधिवक्ता प्रवक्ता उच्च न्यायालय इकाई के साथ कईं अधिवक्ता ने ज्ञापन में रहे।
