ब्लाक परसेंडी थाना खैराबाद के अंतर्गत बहादुर पुर गांव की गरीब किसान महिला की आम की फसल चार बीघा मे 24 पेंड़ के आम गांव के दबंग प्रधान व प्रधान के मामा रमेश व दिनेश खैराबाद सहित पिछले कई वर्षों से तोड़ रहे हैं पीड़ित महिला ने कई बार थाने पर न्याय के लिए गई पर कोई सुनवाई नही हुई आज दिनांक 27/2/2021 को थाना दिवस मे प्रार्थनापत्र दिया है अब देखते है पीड़िता को न्याय मिलता है या नही
अगर न्याय न मिला तो भारतीय किसान यूनियन अवध राजू गुप्ता संगठन द्वारा किसान आंदोलन किया जाएगा पीड़िता को न्याय दिलाया जायेगा
जय किसान भाकियू अवध जिन्दाबाद
