
उत्पाद बिभाग के टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर विदेशी शराब के साथ शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार !
इंडियन टीवी न्यूज़
समस्तीपुर :- उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के रामबाबू चौक पर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है जिसमें रामबाबू चौक वार्ड संख्या-20 निवासी अजय कुमार के पुत्र सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया गया है।उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी का बताना है कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब लेकर ट्रेन से आया है। इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर रामबाबू चौक पर सुबह में निरीक्षक नीलकमल मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी।इस दौरान सन्नी कुमार को 24 बोतल 750एमएल और 52 बोतल 500एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही मौके से एक कारोबारी फरार हो गया जिसके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर दानिश व अन्य सिपाही शामिल रहे।\nइंडियन टीवी के ब्यूरो चिफ जब मामला की जानकारी कॉल कर लिया तो निरक्षक नीलकमल मिश्रा ने की पुष्टि !
संतोष कुमार
ब्यूरो चिफ (समस्तीपुर)