
इंडियन न्यूज श्री गंगानगर संवाददाता पवन कुमार जोशी
विधुत विभाग कार्यालय पर लोगों ने दिया धरना
रात से कुछ वार्डों में नहीं है लाइट
सूरतगढ़ (श्री गंगानगर) से बड़ी खबर
अघोषित विद्युत कटौती कट से परेशान लोगों का आक्रोश,
बड़ी संख्या में विधुत वितरण निगम कार्यालय पर पहुंचे लोग,
विधुत विभाग के एक्सईएन कार्यालय का किया घेराव,
वार्ड नंबर-5,8,14 व 41 के लोग कर रहे प्रदर्शन,
एक्सईएन कार्यालय पर धरना देकर कर रहे नारेबाजी,
बड़ी संख्या में वार्डों के पुरूष व महिलाएं धरने पर मौजूद,
एक्सईएन वह एईएन कर रहे धरने पर बैठे लोगों से समझाइश,
बीती रात से शहर के कई वार्डों में अंधेरा