*पीलीभीत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन -*

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। समस्त थाना प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों, पाक्सो एक्ट से संबंधित अपराधों को प्राथमिकतापूर्ण तथा विवेचनाओ/ जन शिकायतो एवं आईजीआरएस के गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण, वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी व निरोधात्मक कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि आप सभी लोग अपने-अपने थाना क्षेत्र में निरंतर गश्त/भ्रमणशील रहकर जनपद में हो रही घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाकर जनपद को अपराध मुक्त करने व अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी व अन्य क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक तथा थाना प्रभारी मौजूद रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट फूल चन्द राठौर
इंडियन टीवी न्यूज़ पीलीभीत