सिवनी/यही तो अच्छे दिनों का विकास है जनहित के कामों की गुडवत्ता और जनप्रतिनिधियों के बंगलो के कामों की गुडवत्ता देखेंगे तो जमीन आसमान का फर्क मिलेगा

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@यही तो अच्छे दिनों का विकास है जनहित के कामों की गुडवत्ता और जनप्रतिनिधियों के बंगलो के कामों की गुडवत्ता देखेंगे तो जमीन आसमान का फर्क मिलेगा
नगर पालिका के घटिया निर्माण कार्य, भ्रष्टाचार की कीमत आज फिर सिवनी के आम व्यापारियों ने चुकाई। जिन्होंने इस निर्माण कार्य का कमीशन खाया होगा वो अधिकारी सिवनी से कहीं और ट्रांसफर हो गए होंगे, जिन नेताओं ने खाया होगा वो अब भी राजनैतिक दलों में पदाधिकारी होंगे और संभव है अभी नगर पालिका चुनावो में फिर वोट मांगने आए हों।

 

 

 

 

जब तक नागरिक अपनी शक्ति को नही पहचानेंगे हम इसी तरह पिसते रहेंगे। और नेताओं अधिकारियों रूपी ये माफिया तंत्र सिवनी को नोच के खाता रहेगा।

Leave a Comment