जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ जिला सिवनी के एशिया प्रसिद्ध मिट्टी के बांध का कलेक्टर-एसपी ने भीमगढ़ जाकर बांध का किया निरीक्षण
कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव ने भीमगढ़ डेम पहुंचकर जल भराव स्थिति का अवलोकन कर कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री महाजन से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डेम में जल भराव की मॉनिटरिंग के लिए पदस्थ किए गए कर्मचारियों तथा त्वरित सूचना के आदान-प्रदान के लिए स्थापित सूचना तंत्र की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने डेम के जलस्तर की प्रतिदिन जानकारी निचले प्रभावित ग्रामों को प्रसारित करने, डेम से पानी छोड़ने से पूर्व इसकी जानकारी प्रभावित ग्रामों तथा जिलों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।