
प्रशांत सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश….
बनते बिगड़ते राजनीतिक समीकरणों में भारी पड़ा दिग्गजों की दांवपेंच……..
जिले में पंचायती राज चुनाव संपन्न होने के बाद विजय प्रत्याशी जीत के जश्न में डूबे हुए हैं, तो वही हारे हुए प्रत्याशी गम के माहौल में रहकर चुनाव हारने का ठीकरा अन्य पर फोड़ते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में अधिकांश प्रत्याशी युवा होने के साथ-साथ नए प्रत्याशी जीतकर मैदान में आए हैं। सूत्र बताते हैं कि जिले भर में कई दिग्गज नेताओं के दाव पेच झूठे साबित हुए हैं, बड़े नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है। बताया जाता है कि इस बार के चुनाव में जिले भर के कई बड़े राजनीतिक खिलाड़ी मैदान में थे, जो वर्षों से पंचायत पर एक तरफा राज कर रहे थे, लेकिन इस बार कई बड़े दिग्गज नेताओं की राजनीतिक गणित फेल हो चुके जिससे जीत के समीकरण बिगड़ते हुए दिखाई दिए हैं।
मंगलवार को हुए उपसरपंच के चुनाव में बजाग जनपद के गीधा ग्राम पंचायत में अर्जुन सिंह राजपूत को उपसरपंच के लिए निर्वाचित किया गया है। इसी तरह समनापुर जनपद अंतर्गत कुकर्रामठ ग्राम पंचायत में सीताराम पिपरहा को निर्विरोध उपसरपंच का दायित्वों सौंपी गई है। डिंडोरी जनपद के खिरसारी ग्राम पंचायत में दिनेश कुमार इटोरी को उप सरपंच निर्वाचित किया गया। बताया गया कि इसी क्रम में सरहरी ग्राम पंचायत में पेंटर दशरथ सिंह राठौर को उप सरपंच चुना गया है।