कटरा श्रावस्ती,
सावधानी बरतें और धोखाधड़ी से बचें-राम पाल यादव।
नवीन मॉर्डन पुलिस थाना श्रावस्ती के प्रभारी निरीक्षक राम पाल यादव ने साइबर क्राइम से बचने के लिए क्षेत्र में जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

आए दिन बढ़ते इण्टरनेट के दौर में प्रयोक्ताओं के साथ आनलाइन धोखाधड़ी को रोकने के लिये साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवीन मॉर्डन पुलिस थाना प्रभारी रामपाल यादव ने कटरा बाजार के मुख्य चौराहे सहित अन्य स्थानों पर साइबर अपराध से सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत साइबर अपराध व डिजिटाइजेशन के साथ साइबर अपराध में किस प्रकार से बढ़ोत्तरी दर्ज हो रही है एटीएम फ्राड, केबीसी फ्राड , लाटरी फ्राड, ओएलएक्स फ्राड, टावर लगाने के नाम पर फ्राड, गूगल पे, फोन पे पर कैश बैक आफर, ग्रामीण इलाके में नौकरी लगाने के नाम से हो रही ठगी, पैसों को सही सुरक्षित जगह बैंको में निवेश करने चिटफंड कंपनी से बचने के तरीके, इंटरनेट मीडिया वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम का सुरक्षित प्रयोग करने के तरीके के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग सावधानी बरतें और अपना बचाव करें।

श्री यादव ने कहा कि आधुनिकरण युग में लोग ठगने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना कर रहे हैं जैसे कि आपको बैंक के नाम पर फर्जी कॉल द्वारा कर आपके अकाउंट से पैसे चुरा की कोशिश कर रहे हैं। साइबर क्राइम के लिए वे फर्जी कॉल करते हैं। ऐसे फर्जी कॉल से बचें। कभी भी अकाउंट संबंधी जानकारी के लिए कोई भी फोन करे तो कभी भी अपना एटीएम कार्ड नंबर अकाउंट नंबर या ओटीपी या आधार नम्बर न बताएं। सजग रहें और जागरूक बने।
शिवा जायसवाल
जिला संवाददाता श्रावस्ती