
लोकेशन-एटा उत्तर प्रदेश रिपोर्टर-मानपालसिह इंडियन टीवी न्यूज चैनल स्लग
– मिशन शक्ति अभियान के प्रति प्रा०व उच्च प्राथमिक विद्यालय बेरनी मे बच्चों एवं महिलाओं को किया जागरूक। एटा जलेसर- ग्राम पंचायत बिरनी के प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में नारी शिक्षा दल द्वारा महिलाएं युवतियों छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान की जागरूक किया जा रहा है प्रीति कोर्ट ने बताया की महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है महिलाओं को इसका समय कैसा होना चाहिए कहीं आते जाते यह रास्ते में अथवा कार्यस्थल पर फिर घर के आस-पास कहीं कोई मनचला आपको परेशान करे तो घबराए कदापि नहीं ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दें। इस दौरान वूमेन पावर लाइन 1090 महिलाएं हेल्पलाइन नंबर 181 ,स्वास्थ्य सेवा 102, पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1090आदि के बारे में भी जनकारी दी गई इस अवसर पर महिलाए ओर छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।