नितीन कुमार शर्मा लखनऊ
लखनऊ ग्रामीण के पहला महिला थाने का उद्घाटन आज, पहली थाना प्रभारी बनेगी निशा।।।।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना पर बना पहला महिला थाना का उद्घाटन आज 8 मार्च को किया जाएगा, सीओ बीकेटी हरदेश कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों जैसे मलिहाबाद माल इटौंजा काकोरी एवं बीकेटी ग्रामीण सर्किल महिला थाने का उद्घाटन 8 मार्च यानी विश्व महिला दिवस पर किया जाएगा, उन्होंने यह भी बताया कि पहली महिला थाने की कमान निशा को सौंपी जाएगी।।।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा लखनऊ