कोचिंग सेंटर्स में नहीं सुरक्षा के इंतजाम
दमोह- दमोह शहर समेत जिले भारत में सैकड़ों की तादाद में कोचिंग सेंटर्स संचालित हो रहे हैं। जिनमें हजारों की संख्या मैं विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
लेकिन इन कोचिंग स्थानों में नियमों को लेकर बड़ी लापरवाही की जा रही है, कोचिंग स्थानों में कई तरह की अनियमितजाएं है साथ ही कई कोचिंग स्थान बगैर अनुमति के संचालित हो रहे हैं।
अधिकतर कोचिंग स्थानों में सुरक्षा को लेकर किसी तरह के इंतजाम नहीं है और ना ही इनके संचालको को कोई परवाह है है आमतौर पर किराए पर भावना कमरों को लेकर कोचिंग सेंटर संचालित किए जाते हैं मगर मापदंडों का कोई पालन नहीं होता है ऐसे में इन स्थानों की जानकारी प्रशासन को नहीं रहती है और मनमानी पूर्वक कोचिंग स्थानों का संचालन होता है जिलेभर में संचालित अधिकतर कोचिंग सेंटर अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे हैं।
जिनमें सुरक्षा के नाम पर किसी तरह के इंतजाम नहीं है विद्यार्थियों की सुरक्षा हमेशा कटघरे में रहती है गौरतलब है कि गुजरात के कोचिंग सेंटर में अग्नि कांड के बाद प्रदेश में कोचिंग स्थानों में मापदंडों का शक्ति पालन करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन शहर सहित जिले भर में कोचिंग संस्थानों मापदंडों को दरकिनार किया जा रहा है शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।
ब्यूरो चीफ- लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश