कोविड_वैक्सीन_अमृत_महोत्सव

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ

अनिल दिनेशवर

@ कोविड_वैक्सीन_अमृत_महोत्सव 

➖➖➖

बुधवार 28 सितम्‍बर को आयोजित किया जाएगा #कोविड_वैक्सीनेशन_महाअभियान

 

➖➖➖➖➖➖

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्‍तव ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय से प्राप्‍त निर्देशानुसार ‘’कोविड वैक्‍सीन अमृत महोत्‍सव’’ के अंतर्गत दिनांक 30 सितंबर 2022 तक ‘’जन-अभियान’’ के रूप में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पात्र नागरिको को कोविड-19 टीके का ‘’प्रिकॉशन डोज’’ नि:शुल्‍क दिया जाना है जन-अभियान के रूप में कोविड-19 ‘’प्रिकॉशन डोज’’ महाअभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत्‍ जिले में दिनांक 28/09/2022 को आयोजित किया जाएगा।

 

सिवनी शहरी क्षेत्र में दिनांक 28 सितम्‍बर 2022 को कोविड-19 प्रिकॉशन डोज मिशन हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल, बड़ा मिशन सिवनी, संजीवनी क्‍लीनिक सामुदायिक भवन टैगोर वार्ड सिवनी, शासकीय तिलक हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल छिंदवाड़ा चौक सिवनी, प्राथमिक/माध्‍यमिक शाला भैरोगंज सिवनी, शासकीय उर्दू शाला बस स्‍टैंड, शासकीय माध्‍यमिक शाला डूण्‍डासिवनी, पॉलिटेक्निक कॉलेज सिवनी तथा कार्यालय नगर पालिका परिषद सिवनी में लगाया जाएगा।

 

 

 

 

 

18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के ऐसे समस्‍त नागरिक जिन्‍होंने अभी तक कोविड-19 वैक्‍सीन की द्वितीय डोज उपरांत 6 माह (26 सप्‍ताह) की अवधि पूर्ण कर ली है, वे सभी नागरिक कोविड-19 वैक्‍सीन की ‘’प्रिकॉशन डोज’’ हेतु पात्र होंगे। जिन हितग्राहियों को जिस वैक्‍सीन का द्वितीय डोज दिया गया है प्रिकॉशन डोज के रूप में भी वही वैक्‍सीन दी जायेगी। अर्थात कोविशील्‍ड से टीकाकृत हितग्राहियों को कोविशील्‍ड तथा कोवैक्‍सीन से टीकाकृत हितग्राहियों को को-वैक्‍सीन दी जायेगी।

 

 

 

 

 

 

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने पात्र नागरिको से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके का प्रिकॉशन डोज अवश्‍य प्राप्‍त करें। साथ ही प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रानिक मीडिया, धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, शासकीय, अशासकीय, स्‍वंयसेवी संगठन आदि से अपेक्षा की है कि कोविड-19 ‘’प्रिकॉशन डोज’’ लगवाने में प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान में सहयोग कर वैक्‍सीनेशन महाअभियान को सफल बनाने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दे ताकि जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शेष सभी पात्र नागरिकों को ‘’प्रिकॉशन डोज’’ लगाया जा सके।

Leave a Comment