भक्ति संगीत से मंत्रमुग्ध रहे जागरण पंडाल , भक्ति के रंग में रंगे रहे श्रद्धालु !

भक्ति संगीत से मंत्रमुग्ध रहे जागरण पंडाल , भक्ति के रंग में रंगे रहे श्रद्धालु !

 

 

 इंडियन टीवी न्यूज़ 

 

 

 

बिथान /समस्तीपुर :- आस्था के महापर्व छठ पूजा इन दिनों पुरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया जा रहा है ! आस्था और भाई चारा का एक ऐसा मिशाल इस पर्व में देखने को मिलता की स्वदेश में रहने बाले तो अपने जन्म भूमि आ ही जाते हैं , भारतीय यदि विदेशों में भी हो तो लगभग लगभग अपने वतन आ ही जाते हैं ! सर्वधर्म से अलग हट कर इस महापर्व को सब एक साथ मनाते हैं , समस्तीपुर जिला के बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो बेलाचौरी में सूर्य देव का प्रतिमा स्थापित कर रात्रि जागरण का भब्य आयोजन किया गया ! छठ मैया के सु-मधुर संगीत से श्रद्धालु भर रात झूमता रहा क्षेत्र में भक्तिमय बाताबरण रहा !

जागरण स्टेज का शुभारम्भ पुसहो पंचायत के वर्तमान मुखिया स्वतंत्र महतो , सरपंच प्रतिनिधि व युवाओं के चहेता नेता रामउदय कुमार दिवाकर जी के द्वारा रिबन काट कर शुभारम्भ किया गया मौके पर डॉ.एस.के.संगम , संजीव कुशवाहा , राजन कुमार , मनीष कुमार , गणेश कुमार , भागीरथी राय , संजीव कुमार समेत पूजा समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद रहें !

 

 

संतोष कुमार 

ब्यूरो चिफ (समस्तीपुर )

Leave a Comment