
*आगामी वर्ष 2023 में हमीरपुर जनपद मनायेगा स्थापना का द्विशताब्दी वर्ष*
*वर्ष 1823 में हुई थी जनपद हमीरपुर की स्थापना, 200 वर्ष हो रहे पूरे*
भव्यता के साथ मनाए जायेगे स्थापना दिवस के कार्यक्रम ,01 जनवरी 2023 को होगा आगाज ,पूरे वर्ष चलेंगे विभिन्न कार्यक्रम
हमीरपुर 01 नवंबर 2022
आगामी वर्ष 2023 में जनपद हमीरपुर की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे वर्ष भर स्थापना दिवस के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद हमीरपुर आगामी वर्ष 2023 में अपनी स्थापना के द्विशताब्दी वर्ष / 200 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है यह जनपद के लिए अत्यंत गौरव का विषय है । अतः इसके दृष्टिगत वर्ष भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में सभी विभाग अपनी कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमो में जन सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए तथा जनपद / बुंदेली संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। कार्यक्रमो के अंतर्गत जल संरक्षण की दिशा में यथा कुओं/तालाबों के जीर्णोद्धार की दिशा में प्राथमिकता के साथ कार्य होंगे।
हमीरपुर स्थापना दिवस के अंतर्गत हमीरपुर दर्शन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत पर्यटकों के लिए वाहनों की व्यवस्था कर जनपद के प्रमुख ऐतिहासिक स्थल, मंदिर, पर्यटन स्थलों आदि का उन्हें भ्रमण कराया जाएगा । इसके अलावा स्वच्छ व हरा भरा गांव की गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष भर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए। गांव स्तर की खेल प्रतिभाओं को पहचान कर उनको प्रोत्साहन दिया जाए तथा विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों के साथ उनको जोड़ा जाएगा।
ज्ञात हो कि जनपद हमीरपुर की स्थापना वर्ष 1823 में तथा हमीरपुर कलेक्ट्रेट व सिविल कोर्ट आदि वर्ष 1818 में बनवाया गया था। इसके अलावा प्रसिद्ध साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जनपद में 1908 से 1914 तक शिक्षा विभाग में एसडीआई / वर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे हैं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव , जिला विकास अधिकारी विकास , सीएमओ डॉ राम अवतार सिंह ,मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ,उपायुक्त वाणिज्यकर जय सेन, डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश ,डीएसओ ,बीएसए तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
*इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी*