
चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अन्तर्गत ललितपुर जिले के नगर पलिका बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर में संस्था सोसायटी फॉर प्रगति भारत द्वारा संचालित चाइल्डलाइन टीम द्वारा पोेस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार द्वारा पुरुस्कृत किया गया व अन्य को सांत्वना पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। चाइल्डलाइन ललितपुर टीम के द्वारा बालिकाओं को 1098 के सम्बंध में बताया कि यह एक टोल फ्री नम्बर है जो 24ग7 हमेषा चालू रहता है यह नम्बर 0 से 18 वर्ष तक के सभी प्रकार के बच्चों की मदद के लिये निर्धारित किया गया है यदि किसी बच्चे जिसकी उम्र 0 से 18 वर्ष के बीच है और उसे किसी भी प्रकार से मुसीबत में होने पर सहायता की आवष्यकता हो तो 1098 पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं। बालिकाओं को बाल-श्रम, बाल विवाह, शोषण, मार-पीट, छेड़-छाड़ एवं बालिका सुरक्षा और अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें ललितपुर बाल कल्याण समिति के सदस्यगण श्री रविनारायण चौबे एवं श्रीमति अर्चना सक्सेना, संस्था प्रमुख श्रीमति दीपाली पटैरिया और ललितपुर चाइल्डलाइन टीम के सदस्य- सेन्टर कॉर्डिनेटर जोनी राजा, टीम मेम्बर, मंयक पस्तोर, सुरेन्द्र कुषवाहा, रविन्द्र कुमार, गंगोत्री देवी एवं रामवती राजपूत उपस्थित रहे व कॉलेज से प्रधानाचार्या जी श्रीमति नमिता गुप्ता एवं स.अध्यापिकायें मीरा देवी वैद्य, लक्ष्मी सिंह, दीप्ती देवलिया, स्वेता गौतम, षिमला राठौर हर्षिता सज्ञां आदि उपस्थित रहे।