टीना दत्ता की मां ने सोशल मीडिया पर सुंबुल के पिता की उड़ाई धज्जियां, कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी बेटी…

Tina Dutta

बिग बॉस का ये नया सीजन ऑडियंस को खूब मसाला दे रहा हैं। शो में आए दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट और टर्न्स आते हुए दिखाई दे रहा हैं। वही अब शो को एक कंटेस्टेंट को लेकर इन दिनों काफी ज्यादा विवाद चल रहा हैं। और ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि सुंबुल तौकीर खान। दरअसल सुम्बुल को जिस तरह से शो में फेवर मिल रहा हैं।इसको देखते हुए अब दर्शक भी मेकर्स पर सवाल उठाने लगे हैं। वही बीते एपिसोड में जयसा की हमने देखा की घर में सुंबुल ने अपने पिता से से फोन पर बात की थी। जो सुम्बुल को एक बार फिर से गेम समझने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान उनके पिता सुम्बुल को तो गेम समझा ही रहे हैं लेकिन इस दौरान वो घर के दूसरे कंटेस्टेंट जैसे की टीना दत्ता और शालीन भनोट के बारे में काफी आपत्तिजनक बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसे सुनने के बाद अब टीना मां भी काफी ज्यादा भड़क गयी हैं। और सुंबुल के पिता को सोशल मीडिया पर करारा जवाब देती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को टीना दत्ता के इंस्टाग्राम पर ही शेयर किया गया है। इस वीडियो में वह बोलती हैं कि- नमस्ते, मुझे वो मौका नहीं मिला है जो दूसरे कंटेस्टेंट्स के पेरेंट्स को मिला है… इसीलिए मैं आपसे आज बात करना चाहती हूं.. मेरी बेटी को नेशनल टीवी पर गाली देना, उसके पिता बोल रहे हैं कि मुंह पर लात मारो, ये कौन से शब्द है… उन्हें किसने हक दिया ये सब बोलने का.. आप होते कौन हो मेरी बेटी को गाली देने वाले, अगर आपकी बेटी गलत जा रही है तो आप मेरी बेटी को गाली दोगे?? आप सोचिए कि मुझे कितना बुरा लग रहा होगा… एक मां को जिसकी बेटी के बारे में इतने खराब बोला गया है। दरअसल बीते एपिसोड में हमने देखा था की किस तरह बिग बॉस ने भी गेम खेलते हुए कहा था की सुम्बुल के पिता की तबियत खराब है। इस वजह से उनकी उनके पिता से फोन पर बात कराई गयी थी। लेकिन इस बात-चित के दौरान दर्शको को सुम्बुल और पिता के तबियत के बारे में बातचीत से ज्यादा घरवालों की बुराई और सुम्बुल के गेम में सुधार को लेकर बात की गयी हैं। जहां इस दौरान सुम्बुल के पिता इंडियन टेलीविजन पर सबके सामने टीना को कमीनी बोला और सुंबुल को समझाया कि उनके मुंह पर लात मारकर आना। इसके अलावा यह भी बोला कि शालीन और टीना को उनकी औकात याद दिलाना। वही अब इस तरह के बयान सुनने के बाद बॉस हाउस के बाहर कंटेस्टेंट के पेरेंट्स के बीच तो घमासान देखने को मिल ही रहा है। साथ ही जो दर्शक बिग बॉस को फॉलो कर रहे हैं वो भी इस तरह के आपत्तिजनक बयानों को लेकर काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। और शो के मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Leave a Comment