ब्यूरो राहुल कुमार
उन्नाव: उन्नाव प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय मैं प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे द्वारा जनपद उन्नाव के पदाधिकारियों की मीटिंग आहूत की गई जिसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बारे में चर्चा हुई। सभी पदाधिकारीयों द्वारा मीटिंग मे निर्णय लिया गया कि आगामी 19 दिसम्बर को जनपद में 25 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। उक्त मीटिंग में उन्नाव कांग्रेस कमेटी एवं गंगाघाट कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।
गंगाघाट कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष दीपक नारायण शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष/संगठन प्रभारी मंयक बाजपेई, महासचिव संजय सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मोहम्मद रईस, फारुख, कमलेश तिवारी, पुत्तीलाल, विनय तिवारी, शामिल हुए। वहीं उन्नाव से कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरती बाजपेई, जिला महासचिव ओम कांत पांडेय, सरफराज गांधी अन्य कार्यकर्ता मीटिंग में शामिल हुए।