कैमरे में कैद:मुंबई में चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में प्लेटफार्म गैप में गिरने वाली थी महिला, आरपीएफ कांस्टेबल ने बचाई जान
महिला के ट्रेन में चढ़ने और असंतुलित होकर गिरने की घटना प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में लगातार बढ़ते हादसों के बावजूद यात्री सबक नहीं सीख रहे हैं। मंगलवार को कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन पर एक महिला लोकल ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में प्लेटफार्म गैप के बीच गिरने वाली थी। इससे पहले की महिला ट्रेन की गैप में गिरती आरपीएफ के एक कर्मचारी ने उसे देख लिया और दौड़कर उसे धक्का देकर ट्रेन के अंदर धकेल दिया। इस घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला को ट्रेन के गेट पर लटकते हुए देखा जा सकता है।
वडाला रोड पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ आरक्षक सरदार सिंह ने महिला की जान अपनी फुर्ती की वजह से बचाई। घटना मंगलवार सुबह 9:19 की है। CSMT की ओर जाने वाली डाउन पनवेल लोकल ट्रेन कुछ देर रुकने के बाद जैसे ही स्टार्ट हुई एक महिला ने जनरल कोच में घुसने का प्रयास किया । इस चक्कर में महिला का पैर ट्रेन से फिसल गया और वह ट्रेन के गेट पर लटक गईं। वे प्लेटफार्म गैप में गिरने ही वाली थी कि आरपीएफकर्मी सरदार सिंह ने उनकी जान बचा ली।
मौत से बचकर निकली महिला मुंबई में चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में फॉर्मेट में गिरने वाली थी .
Bureau Chief
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in