एसीसी ट्रस्ट कैमोर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 के उपलक्ष्य में सम्पन्न हुआ भव्य आयोजन
एसीसी लिमिटेड, कैमोर सीमेंट वर्क्स के डायरेक्टर प्लान्ट श्री के. आर. रेड्डी के मार्गदर्शन में सी.एस.आर. कार्यकम के अन्तर्गत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु कैमोर एवं परियोजना क्षेत्र से जुडे 16 ग्रामो में सतत प्रयास किये जा रहे है। एसीसी ट्रस्ट कैमोर, नाबार्ड, जिला महिला सशक्तिकरण विभाग व जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 के उपलक्ष्य में शासकीय हाई स्कूल खलवारा बाजार में दिनाक 09 मार्च 2021 को एक भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ए.जी.एम.-नाबार्ड द्वारा कार्यक्रम स्थल में उपस्थित समस्त नारी-शक्ति का सम्मान पुष्प देकर किया गया एवं परियोजना क्षेत्र के 05 उत्कृष्ट स्व-सहायता समूह, 05 महिला उद्यमी एवं 05 महिला किसानों को पुरस्कृत किया गया। जिला महिला सशक्तिकरण विभाग व जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग (कटनी) के मार्गदर्शन में एसीसी सी.एस.आर. द्रोणा परियोजना के अर्न्तगत विगत 1 मार्च 2021 से 45 किशोरी बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान दिया जा रहा है जिसका सफल प्रदर्शन व मंचन इन बालिकाओं द्वारा किया गया। एसीसी दिशा सेंटर-कैमोर में दिये जा रहे “औद्योगिक सिलाई प्रशिक्षण’ के अन्तर्गत 45 दिनों के प्रशिक्षण उपरान्त द्वितीय बैच के 15 स्थानीय युवतियों को सर्टिफिकिट प्रदान किये गए। इनमें से 6 लडकियों की नौकरी शाही एक्सपोर्टस प्राईवेट लिमिटेड के बैगलुरु शाखा में लगी हैं और ये अगले सप्ताह वहाँ के लिए प्रस्थान करेगे। एसीसी ट्रस्ट कैमोर एवं शाही एक्सपोर्ट्स प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक सिलाई प्रशिक्षण के अन्तर्गत 2 बैचों में अब तक 36 युवतियों ने सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
साथ ही इस कार्यक्रम में एसीसी ट्रस्ट कैमोर द्वारा संचालित एसीसी विद्या उत्कर्ष परियोजना के अन्तर्गत जन मंगल संस्थान के सहयोग से शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला खलवारा बाजार में BaLA (बिल्डिंग एज लर्निंग एड) गतिविधि का उद्घाटन किया गया। बाला गतिविधि का उद्घाटन एसीसी लेडीज क्लब अध्यक्षा श्रीमती उमा रेड्डी, हेड प्लान्ट ऑपरेशन्स एसीसी कैमोर श्री विवेक कुमार मिश्रा, ए.जी. एम.-नावार्ड श्री धनेष महादेवन, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री वनश्री कुर्वती, ए.पी.सी.-जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जैन द्वारा एल.डी.एम.-एस.बी.आई कटनी श्री उदम बानरा, थाना प्रभारी कैमोर श्री अरविन्द जैन, जिला कीडाधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग (कटनी) श्री विजय भार, हेड सी. एस.आर. श्रीमती ऐनेट एफ. विश्वास एसीसी लेडीज क्लब के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यगण एवं एसीसी ट्रस्ट की टीम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। साथ ही एसीसी ट्रस्ट कैमोर द्वारा शाला को एक मिनी लायब्रेरी भी प्रदान की गई। एसीसी विद्या उत्कर्ष परियोजना की सभी गतिविधियों का प्रदर्शन भी कार्यक्रम परिसर में किया गया जिसका सभी अतिथिओं ने अवलोकन किया। शासकीय हाई स्कूल खलवारा के 4 उत्कृष्ट विद्यार्थीयों को भी पुरस्कृत किया गया।
बाला गतिविधि के अंतर्गत शाला के प्रत्येक कक्षा में कक्षानुसार बच्चों के सीखने हेतु शैक्षणिक चित्रकारी की गयी है जिसके माध्यम से बच्चों को सीखने में आसानी हो एवं उनके शिक्षा के स्तर में बढोतरी हो सके इसके साथ ही इस गतिविधि को करने का उद्देश्य चित्रकारी के माध्यम से बच्चों को एक बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। गतिविधि के अंतर्गत शासकीय विद्यालय भवन की संरचना के साथ ही विद्यार्थीयों के अनुकूल भौतिक वातावरण, शैक्षणिक एवं रोचक माहौल का निर्माण किया गया है। विद्यालय भवन को बाधारहित एवं गतिविधि आधारित शिक्षा के अनुकूल परिवर्तित कर परिसर के परिवेश को पूर्णतः शैक्षणिक बनाने का प्रयास किया गया है इसके लिए स्थानीय शिक्षकों, विद्यार्थीयों, ग्रामीणों एवं शिक्षाविदों के मध्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से परिस्थिति व आवश्यकता का आंकलन कर बाला गतिविधि की रूप रेखा निर्मित कर कार्य को किया गया। कक्षा 1 से 08 तक के शैक्षणिक स्तर के अनुरूप कक्षा भवनों में शैक्षणिक चित्रों, रेखाचित्रों, अंकचित्रो, कथाचित्रों को निर्मित किया गया। विद्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधि आधारित चित्र जैसे – सूर्य नमस्कार, राष्ट्रगान राष्ट्रगीत मध्यप्रदेश गान, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता स्थानीय इतिहास, आदि विषय संबंधित कलाकृतियों का निर्माण चित्रो के रूप मे परिसर को शैक्षणिक बनाने का प्रयास किया गया है। सभी उपस्थित अतिथिओं द्वारा बाला गतिविधि कार्य को अत्यन्त सराहा गया एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गई कि इस अभिनव पहल के माध्यम से निश्चित रुप से विद्यार्थीयों के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा एवं विद्यार्थीयों में विद्यालय के प्रति रूझान को बढ़ाया जा सकेगा।
एसीसी स्वावलम्बन एवं लीसा परियोजना के अन्तर्गत आजीविका उपार्जन करने हेतु महिला स्व-सहायता समूह एवं कृषक समूह का गठन कर उन्हे विभिन्न आजीविका के प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे है। साथ ही स्वरोजगार एवं सूक्ष्म उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है। हाल ही स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद एवं अन्य ग्रामीण घरेलू उत्पादों के विपणन हेतु तहसील विजयराघवगढ़ में स्वावलम्बन रुरल मार्ट का शुभारंभ किया गया हैं।
महिला सशक्तिकरण के उक्त कार्यक्रम मे महिलाओं द्वारा बांस. जूट व मिट्टी के हस्तशिल्प की सामग्रियां, पेपर दोना, झाड़, आचार- मुरब्बा, बरी-पापड, मच्छरदानी, कपडे के मास्क, रोटी कवर व दस्ताने, डिटेजेंट पाउडर, फ्लोर क्लीनर, खडे पिसे मसाले, ताजी हरी सब्जियां, गौ गोबर से निर्मित पूजन सामग्री समेत अन्य घरेलू सामग्री का प्रदर्शन व ब्रिकी की गई।उक्त अवसर पर एसीसी लेडीज क्लब उपाध्यक्ष श्रीमती शालिनी मिश्रा, श्रीमती सविता सिंह, श्रीमती मोहनी श्रीनिवास, श्रीमती विभा पान्डे, श्रीमती सीमा गौतम, श्रीमती पूजा मथपति, श्रीमती पदमा किशन के साथ शासकीय हाई स्कूल खलवारा बाजार के शिक्षकगण व विद्यार्थी, नाद गुंजन कला परिषद के अध्यक्ष श्री मोहनदास नागवानी, एसीसी सी.एस.आर. दिशा सेंटर के प्रशिक्षार्थी, महिला औद्योगिक सहकारी समिति के प्रतिनिधिगण, स्व-सहायता समूहों की महिलाएँ एवं कैमोर-विजयराघवगढ़ के पत्रकारगण उपस्थित रहें ।
एसीसी ट्रस्ट कैमोर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 के उपलक्ष्य में सम्पन्न हुआ भव्य आयोजन
एसीसी लिमिटेड, कैमोर सीमेंट वर्क्स के डायरेक्टर प्लान्ट श्री के. आर. रेड्डी के मार्गदर्शन में सी.एस.आर. कार्यकम के अन्तर्गत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु कैमोर एवं परियोजना क्षेत्र से जुडे 16 ग्रामो में सतत प्रयास किये जा रहे है। एसीसी ट्रस्ट कैमोर, नाबार्ड, जिला महिला सशक्तिकरण विभाग व जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 के उपलक्ष्य में शासकीय हाई स्कूल खलवारा बाजार में दिनाक 09 मार्च 2021 को एक भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ए.जी.एम.-नाबार्ड द्वारा कार्यक्रम स्थल में उपस्थित समस्त नारी-शक्ति का सम्मान पुष्प देकर किया गया एवं परियोजना क्षेत्र के 05 उत्कृष्ट स्व-सहायता समूह, 05 महिला उद्यमी एवं 05 महिला किसानों को पुरस्कृत किया गया। जिला महिला सशक्तिकरण विभाग व जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग (कटनी) के मार्गदर्शन में एसीसी सी.एस.आर. द्रोणा परियोजना के अर्न्तगत विगत 1 मार्च 2021 से 45 किशोरी बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान दिया जा रहा है जिसका सफल प्रदर्शन व मंचन इन बालिकाओं द्वारा किया गया। एसीसी दिशा सेंटर-कैमोर में दिये जा रहे “औद्योगिक सिलाई प्रशिक्षण’ के अन्तर्गत 45 दिनों के प्रशिक्षण उपरान्त द्वितीय बैच के 15 स्थानीय युवतियों को सर्टिफिकिट प्रदान किये गए। इनमें से 6 लडकियों की नौकरी शाही एक्सपोर्टस प्राईवेट लिमिटेड के बैगलुरु शाखा में लगी हैं और ये अगले सप्ताह वहाँ के लिए प्रस्थान करेगे। एसीसी ट्रस्ट कैमोर एवं शाही एक्सपोर्ट्स प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक सिलाई प्रशिक्षण के अन्तर्गत 2 बैचों में अब तक 36 युवतियों ने सफल प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
साथ ही इस कार्यक्रम में एसीसी ट्रस्ट कैमोर द्वारा संचालित एसीसी विद्या उत्कर्ष परियोजना के अन्तर्गत जन मंगल संस्थान के सहयोग से शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला खलवारा बाजार में BaLA (बिल्डिंग एज लर्निंग एड) गतिविधि का उद्घाटन किया गया। बाला गतिविधि का उद्घाटन एसीसी लेडीज क्लब अध्यक्षा श्रीमती उमा रेड्डी, हेड प्लान्ट ऑपरेशन्स एसीसी कैमोर श्री विवेक कुमार मिश्रा, ए.जी. एम.-नावार्ड श्री धनेष महादेवन, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री वनश्री कुर्वती, ए.पी.सी.-जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जैन द्वारा एल.डी.एम.-एस.बी.आई कटनी श्री उदम बानरा, थाना प्रभारी कैमोर श्री अरविन्द जैन, जिला कीडाधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग (कटनी) श्री विजय भार, हेड सी. एस.आर. श्रीमती ऐनेट एफ. विश्वास एसीसी लेडीज क्लब के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यगण एवं एसीसी ट्रस्ट की टीम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। साथ ही एसीसी ट्रस्ट कैमोर द्वारा शाला को एक मिनी लायब्रेरी भी प्रदान की गई। एसीसी विद्या उत्कर्ष परियोजना की सभी गतिविधियों का प्रदर्शन भी कार्यक्रम परिसर में किया गया जिसका सभी अतिथिओं ने अवलोकन किया। शासकीय हाई स्कूल खलवारा के 4 उत्कृष्ट विद्यार्थीयों को भी पुरस्कृत किया गया।
बाला गतिविधि के अंतर्गत शाला के प्रत्येक कक्षा में कक्षानुसार बच्चों के सीखने हेतु शैक्षणिक चित्रकारी की गयी है जिसके माध्यम से बच्चों को सीखने में आसानी हो एवं उनके शिक्षा के स्तर में बढोतरी हो सके इसके साथ ही इस गतिविधि को करने का उद्देश्य चित्रकारी के माध्यम से बच्चों को एक बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। गतिविधि के अंतर्गत शासकीय विद्यालय भवन की संरचना के साथ ही विद्यार्थीयों के अनुकूल भौतिक वातावरण, शैक्षणिक एवं रोचक माहौल का निर्माण किया गया है। विद्यालय भवन को बाधारहित एवं गतिविधि आधारित शिक्षा के अनुकूल परिवर्तित कर परिसर के परिवेश को पूर्णतः शैक्षणिक बनाने का प्रयास किया गया है इसके लिए स्थानीय शिक्षकों, विद्यार्थीयों, ग्रामीणों एवं शिक्षाविदों के मध्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से परिस्थिति व आवश्यकता का आंकलन कर बाला गतिविधि की रूप रेखा निर्मित कर कार्य को किया गया। कक्षा 1 से 08 तक के शैक्षणिक स्तर के अनुरूप कक्षा भवनों में शैक्षणिक चित्रों, रेखाचित्रों, अंकचित्रो, कथाचित्रों को निर्मित किया गया। विद्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधि आधारित चित्र जैसे – सूर्य नमस्कार, राष्ट्रगान राष्ट्रगीत मध्यप्रदेश गान, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता स्थानीय इतिहास, आदि विषय संबंधित कलाकृतियों का निर्माण चित्रो के रूप मे परिसर को शैक्षणिक बनाने का प्रयास किया गया है। सभी उपस्थित अतिथिओं द्वारा बाला गतिविधि कार्य को अत्यन्त सराहा गया एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गई कि इस अभिनव पहल के माध्यम से निश्चित रुप से विद्यार्थीयों के शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा एवं विद्यार्थीयों में विद्यालय के प्रति रूझान को बढ़ाया जा सकेगा।
एसीसी स्वावलम्बन एवं लीसा परियोजना के अन्तर्गत आजीविका उपार्जन करने हेतु महिला स्व-सहायता समूह एवं कृषक समूह का गठन कर उन्हे विभिन्न आजीविका के प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे है। साथ ही स्वरोजगार एवं सूक्ष्म उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है। हाल ही स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद एवं अन्य ग्रामीण घरेलू उत्पादों के विपणन हेतु तहसील विजयराघवगढ़ में स्वावलम्बन रुरल मार्ट का शुभारंभ किया गया हैं।
महिला सशक्तिकरण के उक्त कार्यक्रम मे महिलाओं द्वारा बांस. जूट व मिट्टी के हस्तशिल्प की सामग्रियां, पेपर दोना, झाड़, आचार- मुरब्बा, बरी-पापड, मच्छरदानी, कपडे के मास्क, रोटी कवर व दस्ताने, डिटेजेंट पाउडर, फ्लोर क्लीनर, खडे पिसे मसाले, ताजी हरी सब्जियां, गौ गोबर से निर्मित पूजन सामग्री समेत अन्य घरेलू सामग्री का प्रदर्शन व ब्रिकी की गई।उक्त अवसर पर एसीसी लेडीज क्लब उपाध्यक्ष श्रीमती शालिनी मिश्रा, श्रीमती सविता सिंह, श्रीमती मोहनी श्रीनिवास, श्रीमती विभा पान्डे, श्रीमती सीमा गौतम, श्रीमती पूजा मथपति, श्रीमती पदमा किशन के साथ शासकीय हाई स्कूल खलवारा बाजार के शिक्षकगण व विद्यार्थी, नाद गुंजन कला परिषद के अध्यक्ष श्री मोहनदास नागवानी, एसीसी सी.एस.आर. दिशा सेंटर के प्रशिक्षार्थी, महिला औद्योगिक सहकारी समिति के प्रतिनिधिगण, स्व-सहायता समूहों की महिलाएँ एवं कैमोर-विजयराघवगढ़ के पत्रकारगण उपस्थित रहें ।
समस्त अतिथिओं द्वारा एसीसी कैमोर क्षेत्र में किए जा रहे विकास व जन कल्याण कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम का सपूर्ण संचालन श्रीमती प्रेमलता शर्मा एवं एसीसी सी. एस.आर. से श्रीमती ऐनेट एफ विश्वास द्वारा किया गया। हेड प्लान्ट ऑपरेशन्स, एसीसी कैमोर श्री विवेक कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को शुभकामनाएँ प्रेषित किया गया एवं समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एसीसी ट्रस्ट टीम से श्रीमती ऐनेट एफ. विश्वास के साथ अमित सोनी, अमित बाग, हुमा रोशनी, परम साहू, अयोध्या तिवारी, पीयूष लाल, प्रीति टंडन, अनूप श्रीवास, ओमप्रकाश पाठे, मोहसीना बी, पूजा तिवारी, रजनी तिवारी, वंदना डेविड, रीना. भरती सिंह, साघना, अरणा इत्यादि की विशेष भूमिका रही।
*रिपोर्ट राजेश कुमार तिवारी एवं सुनील सिंगोते*
*रिपोर्ट राजेश कुमार तिवारी एवं सुनील सिंगोते*