
संवाददाता अनिल दिनेशवर
जिला सिवनी कांहीवाड़ा” थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लुंगसा निवासी किसान आनंद पिता स्वर्गीय श्री अशोक सूर्यवंशी रानिम भोमा, थाना तहसील व जिला सिवनी का निवासी कृषक हूं। मेरे द्वारा वर्तमान हल्का पटवारी से विगत 1 वर्ष से लगातार किसान सम्मान निधि योजना में नाम जोड़े जाने हेतु निवेदन करते चले आ रहा हूं किंतु हल्का पटवारी द्वारा लगातार पैसो की मांग करते रहा है। किंतु जब हल्का पटवारी द्वारा आवेदक को देना 5/12/2022 को तहसील कार्यालय सिवनी बुलाया गया और किंतु हल्का पटवारी से मुलाकात नहीं हो पाई जो कि मोबाइल के माध्यम से पटवारी राहुल उइके के द्वारा आवेदक से किसान सम्मान निधि योजना में नाम दर्ज करने के लिए रिश्वत मांग रहा है और कह रहा है कि जब तक आप मुझे 1 हजार रुपए नही दोगे तब तक आपका नाम किसान सम्मान निधि योजना में नही जोडूंगा तब आवेदक ने कहा कि अभी मेरे पास पैसे नहीं है आपको बाद में दे दूंगा तब हल्का पटवारी आवेदक को आपत्तिजनक अश्लील गालियां देते हुए कहा कि लूंगसा के कलार समाज के लोगों को अपने( ……)अपशब्दके नीचे रखता हूं और तुम समाज वाले मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते ।
इस प्रकार अन आवेदक हल्का पटवारी राहुल के द्वारा उपरोक्त शब्दों का प्रयोग कर कलार समाज को अपमानित किया गया है और साथ ही हल्का पटवारी द्वारा किए गए अभद्र आचरण के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है साथ ही किसानों को इसी प्रकार से गाली -गुप्तार करते रहता है और उसके किसानों के हित में कोई भी कार्य नहीं करता और लापरवाही पूर्वक करता है उक्त बात वर्तमान पटवारी राहुल उइके द्वारा फोन पर कहीं गई है जो फोन पर रिकॉर्ड है।
अत: निवेदन है कि अनावेदक हल्का पटवारी राहुल उइके के द्वारा पूरे कलार समाज को अपने(…… )के नीचे रखने जैसे अपशब्दों का प्रयोग करने के कारण एवं कार्य की प्रति उदासीनता बरतने के कारण उसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसे पद से पृथक किए जाने हेतु पूरा कलार समाज आग्रह करता है। यदि इस संबंध में पटवारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कलार समाज आक्रोशित होकर आंदोलन करने हेतु बाध्य हो जावेंगे। साथ ही आवेदक को किसान सम्मान निधि योजना के नामावली में नाम जोड़कर उसे किसान सम्मान निधि योजना की राशि प्रतिवर्ष दिलाई जाने की कृपा करें।