रैणी(अलवर)अशोक कुमार मीना
अलवर के रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय पर स्थानीय बीसीएमओ डाक्टर दिनेश कुमार मीना के द्वारा ब्लॉक स्तरीय मासिक मिटिंग ली गई जिसमे स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बीसीएमओ मीना ने बताया कि पिनान सीएचसी से एसएमओ डाक्टर आर.डी.मीना व रैणी सीएचसी से सीएचसी प्रभारी डाक्टर ओमप्रकाश मीना व पाड़ा से डाक्टर अरूण मीना , डाक्टर करणसहाय , इसी तरह से डाक्टर महेश मीना सहित सभी पीएचसी/सीएचसी का स्टाफ व एएनएम/सीएचओ/डीईओ /phsउपस्थित रहे जिसमे सबसे ज्यादा जोर सीएम चिरन्जी स्वास्थ्य बीमा योजना पर दिया गया और आगामी 07 दिवस मे सभी को इस योजना से जोडने के सख्त निर्देश दिए गए और बताया कि इस योजना मे सभी स्वास्थ्यकर्मी अति विशेष रुचि लेते हुए शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करे।
इसमे शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल कर सभी को आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए गए।
इस समय मौसमी बिमारी डेन्गु,खासी-जुकाम आदि के बारे मे आमजन को जागरूक कर इलाज के निर्देश दिए गए।
परिवार कल्याण के सभी लक्ष्य शतप्रतिशत हासिल करने के निर्देश दिए गए व संस्थागत प्रसव पर उपल्ब्धि कार्य करने के निर्देश दिए गए। इन सभी निर्देशो की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
मिडियाकर्मी अशोक कुमार मीना को यह सारी जानकारी रैणी बीसीएमओ दिनेश कुमार मीना के द्वारा दी गई है।