कटनी जिले में इस समय चोरी की वारदात निरंतर हो रही जिसे देखते हुए जिला एसपी मयंक अवस्थी द्वारा सभी थानों को निर्देशित किया गया

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया पुलिस थाना कैमोर प्रभारी ने
कटनी जिले में इस समय चोरी की वारदात निरंतर हो रही जिसे देखते हुए जिला एसपी मयंक अवस्थी द्वारा सभी थानों को निर्देशित किया गया चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जाए जिसे देखते हुए जिले में कुछ चोरियों के प्रकरणों का पर्दाफाश करते हुए बताया गया था ऐसा ही एक मामला कैमोर थाना अंतर्गत देखने को मिला जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एसडीओपी सुश्री शिखा सोनी के निर्देशन में वाहन चोर नीलेश सिंह गोड पिता अर्जुन सिंह गौड़ उम्र 20 वर्ष निवासी पड़ रेही थाना कैमोर एवं सुरेश बर्मन पिता गनेशा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कुसमा थाना बिजरावगढ़ को गिरफ्तार कर चोरी गई स्कॉर्पियो गाडी एम पी38 बी ए 0169 कीमत चार लाख रुपए की बरामद करने में सफलता प्राप्त की पकड़े गए वाहन चोरों से थाना बिजराहोगढ़ क्षेत्र के ग्राम रजवारा से चोरी गई टीवीएस स्टार मोटरसाइकिल एमपी 21एम 4456 कीमत साठ हजार रुपए ग्राम कुसमा से चोरी गई मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर प्रो कीमत सत्तर हजार रूपए ऐसी दूसरे जिले की भी गाड़ियों का पर्दाफाश किया पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा कैमोर पुलिस की प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की।
रिपोर्ट=राजेश कुमार तिवारी

Leave a Comment