
रैणी(अलवर) अशोक कुमार मीना
अलवर जिले के रैणी उपखण्ड मुख्यालय के कीलपुरखेडा पंचायत मुख्यालय पर स्थित रा . उ . मा. विधालय कीलपुरखेड़ा एवं रा.बा.उ.प्रा.वि. किलपुर खेड़ा में 150 विद्यार्थियों को जर्सी वितरण भामाशाह शिवराम मीणा AEN भजेड़ा की तरफ से किया गया ।
यह सकारात्मक कदम एईएन शिवराम मीना ने अपनी सकारात्मक सोच के साथ स्वेच्छापूर्वक सर्दी के मौसम को ध्यान मे रखते हुए स्कूल के बच्चो के हित मे कदम उठाए है इसकी सभी ने सराहना की है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर रैणी सीबीईओ राजेन्द्र मीना विशिष्ट अतिथि छोटेलाल ठेकेदार एवं प्रधानाचार्य सुकेश चन्द मीना , महेश ,बत्तीलाल ,हेतराम , निर्मला, कैलाश एवं समस्त स्टाफ तथा अनेक गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।उपस्थित सभी ने भामाशाह शिवराम मीना का आभार व्यक्त किया और सभी ने इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और उनका मनोबल बढाते हुए बच्चो ने खूब तालिया बटोरी।
मिडिया को यह सारी जानकारी कीलपुरखेडा सरकारी सीनियर स्कूल प्रिंसिपल सुकेश चन्द मीना के द्वारा दी गई है।