संवाददाता अनिल दिनेशवर
जल शक्ति मंत्रालय, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन) तथा दीनदयाल शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले जल तत्व विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में हिस्सा लेने हेतु विकासखंड समन्वयक के मार्गदर्शन में नवांकुर शैक्षिक संस्था “दा इंसपायर्ड फाउंडेशन” के अध्यक्ष विजय ठाकरे के साथ 05 प्रतिनिधि का दल आज महाकाल उज्जैन के लिए रवाना हुआ, प्रतिभागी के रूप में घनश्याम भालवी, लोकेश साहू, अंकित सिंह, राघवेन्द्र पाठक, पंकज पटेल शामिल हैं, ज्ञातव्य है कि जल एवं पर्यावरण विषय पर सुजलाम अंतर्राष्ट्रीय जल महोत्सव कार्यक्रम आयोजित दिनांक 20 से 29 दिसंबर को उज्जैन में आयोजित किया गया है इस दौरान 26 दिसंबर को श्री महाकालेश्वर मंदिर के जलागम अर्थात प्रदेश के 313 विकासखंड की लघु एवं प्राचीन नदियों का संरक्षण एवं पुनजीर्वित हेतु इन नदियों का जल क्षिपा नदी में प्रवाहित किया जाएगा, इस कार्यक्रम हेतु विकासखंड छपारा की चयनित बिजना नदी का जल प्रतीकात्मक रूप से कलश में भरकर उज्जैन में क्षिपा नदी में अर्पण किया जाएगा, आज बिजना नदी के तट पर जल एकत्रीकरण के साथ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् से जुड़े नेटवर्क और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।