लखनऊ युवक की पिटाई से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पिता ने आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है

लखनऊ युवक की पिटाई से आहत किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पिता ने आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।।।।।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना के इंस्पेक्टर बृजेश वासी ने बताया कि जानकीपुरम विस्तार में राजेश गौतम परिवार के साथ रहकर मजदूरी करते हैं,राजेश के मुताबिक उसकी बेटी रूबी जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष है वह सेक्टर 3 के रहने वाले युवक से करीब 2 साल से बातचीत करती थी,इस पर युवक से कुछ विवाद हो गया आरोप है कि उस युवक ने किशोरी की पिटाई कर दी और उसका मोबाइल छीन लिया ,इससे आहत होकर किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली इंस्पेक्टर का कहना है कि किशोरी के पिता ने तहरीर दी है कि पूरे मामले की जांच की जाए।।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा लखनऊ

Leave a Comment