विद्या हॉस्पिटल द्वारा सड़क पर बायो मेडिकल वेस्ट कचरा फेंकने पर कार्यवाही और जुर्माना

विद्या हॉस्पिटल द्वारा सड़क पर बायो मेडिकल वेस्ट कचरा फेंकने पर कार्यवाही और जुर्माना

दमोह:-
कलेक्टर तरुण राठी के दिये गये निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकान्त शुक्ला द्वारा नगर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु डोर-टू-डोर कचरा वाहनों के द्वारा कचरा एकत्रीकरण का कार्य प्रतिदिन किया जाता है, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बताया कि निकाय के सफाई संरक्षकों (स्वछता) मित्र के द्वारा प्रतिदिन रहवासी सार्वजनिक व्यवसायिक क्षेत्रों में साफ-सफाई का कार्य किया जाता है, जिसमें कि नगरवासी स्वच्छ वातावरण में रह सके। निकाय द्वारा सेप्टिक टैंक के माल को खाली करने हेतु मैला टैंकर (वैक्यूम मशीन) चलाया जा रहा है, जिससे नगरवासी समय-समय पर अपने आवेदन पत्र प्राप्त जमा कर खाली कराने का कार्य कर सकते हैं।
नगरी निकाय के द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उपरांत भी रहवासियों, दुकानदारों संस्थाओं के द्वारा रोड पर कचरा फेंक दिया जाता है, सेप्टिक टैंक के मल को नाली या खुले प्लाटों रोड किनारे बहा दिया जाता है, उक्त गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका द्वारा सीमा में चालानी कार्रवाई की जा रही है, निकाय द्वारा रोड पर कचरा एवं बायोमेडिकल वेस्ट साथ में फेंका जा रहा है इसके लिए विद्या हॉस्पिटल पर 200 रुपये और एक्सिस बैंक के कर्मचारी पर 200 जुर्माने की कार्यवाही की गई कार्यवाही में स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान अरफ़ात खान अभिषेक शुक्ला, शिंभू विश्वकर्मा की उपस्थिति रही।

ब्यूरो चीज़- लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश

Leave a Comment