

देश का तेजी से बढ़ता न्यूज नेटवर्क
ग्राम करडी चमपतपुर में आज विशाल दंगल आयोजित जिसने पारुल चतुर्वेदी ग्राम प्रधान पवन सिंह चंदेल विधायक प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी से जिनके आयोजन से किया जा रहा है हर साल 26 दिसंबर को यह कानपुर नगर तहसील घाटमपुर का यह सब प्रोग्राम है पारुल चतुर्वेदी ने हर साल की तरह इस प्रोग्राम का शुभारंभ किया।