शुक्लागंज क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के आदेशानुसार पुराने साल की संध्या पर पुलिस ने देशी व अंग्रेज़ी शराब ठेकों होटलों माडल शाप व ढाबों में चेकिंग की।
सीओ सिटी आशुतोष कुमार की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने राजधानी मार्ग पर ठेकों,होटलों तथा माडल शाप पर चेकिंग किया गया।भारी पुलिस फोर्स देख कर ठेकों में शराब पी रहे अधिकांश लोग भाग खड़े हुए।
पुलिस को देख कर ठेकों पर अफरातफरी मच गई गजियाखेडा स्थित शराब ठेकों के पास भी पीने वालों की भीड़ लगी रही।
पुलिस की गस्त आते देखकर वहां से भी लोग भाग खड़े हुए।
इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता डिस्टिक रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव