18 वी राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप बालक एवं बालिका (14 एवं 16 वर्ष)2023पटना, बिहार में आयोजित है जिसके लिए कटनी जिले के सर्वश्रेष्ठ 13 बालक एवं बालिका (14 एवं 16 वर्ष) की चयन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2022 को फर्स्ट राउंड और 18 दिसंबर 2022 को सेकेंड राउंड में कटनी एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में आयोजित हुई। यह चयन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के वर्ष 2022 के क्वालीफाईड स्टैंडर्डस के आधार पर संपन्न हुई।इस चयन प्रतियोगिता में एसीसी ट्रस्ट द्वारा संचालित द्रोणा परियोजना से 11 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया (अंडर-14 और अंडर-17 आयु समूह) जिनमें से 8 बच्चों का चयन हो गया है। ये बच्चे फरवरी 2023 में पटना में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय अंतर-जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए, इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी होंगे।
राजेश तिवारी के साथ गुलशन चक्रवर्ती की रिपोर्ट